28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 65 हजार दिव्यांग, चाहिए सहायक उपकरण

जमशेदपुर. झारखंड विकलांग संस्थान के मुख्य सचिव दीपक कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बताया है कि जिले में अब तक 65 हजार दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बन चुका है. संस्थान द्वारा सभी छह विधान सभा क्षेत्र में सर्वे किया गया अौर पाया कि जिले में कितने दिव्यांग को सहायक उपकरण की आवश्यकता है. […]

जमशेदपुर. झारखंड विकलांग संस्थान के मुख्य सचिव दीपक कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बताया है कि जिले में अब तक 65 हजार दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बन चुका है. संस्थान द्वारा सभी छह विधान सभा क्षेत्र में सर्वे किया गया अौर पाया कि जिले में कितने दिव्यांग को सहायक उपकरण की आवश्यकता है.

सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग को जितना फंड दिया जाता है, उतने में मात्र 15-20 दिव्यांग को ही सहायक उपकरण दिया जा सकता है. संस्थान ने मुख्यमंत्री से तथा उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कंपनियों के सीएसआर फंड, एमएलए, एमपी फंड से दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिलाने की मांग की है. मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मणींद्र चौधरी ने श्री श्रीवास्तव के मांग को आवश्यक कार्रवाई के लिए उपायुक्त को प्रेषित किया है.

संस्था की सर्वे रिपोर्ट : किसको क्या चाहिये
सहायक उपकरण पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर पूर्वी पश्चिम जुगसलाई पोटका घाटशिला बहरागोड़ा
ट्राइ साइकिल 2670 590 460 770 218 340 292
वैशाखी छोटा 1890 470 345 297 218 280 250
वैशाखी बड़ा 1562 345 246 230 226 255 266
व्हील चेयर 2479 843 715 392 186 160 186
कृत्रिम पैर 1195 320 310 176 102 106 181
कृत्रिम हाथ 975 325 135 142 116 127 130
कान की मशीन 2255 875 675 156 176 156 217
ब्लाइंड स्टीक 1965 410 370 330 245 326 284
कुल 14991 4178 3256 2493 1487 1750 1806

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें