Advertisement
करीम सिटी के छात्र की सड़क हादसे में हुई मौत
जमशेदपुर : जमशेदपुर से दीघा घूमने जा रहे पांच दोस्तों की कार पश्चिम बंगाल के कलाइकुंडा के पास पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में करीम सिटी कॉलेज के बीकॉम पार्ट वन के छात्र आनंद राय (20) की मौत हो गयी, जबकि उसके चार साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना मंगलवार तड़के करीब […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर से दीघा घूमने जा रहे पांच दोस्तों की कार पश्चिम बंगाल के कलाइकुंडा के पास पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में करीम सिटी कॉलेज के बीकॉम पार्ट वन के छात्र आनंद राय (20) की मौत हो गयी, जबकि उसके चार साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे की है. मृतक आनंद बिष्टुपुर वीमेंस कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर में रहता था.
घायलों में कदमा मंदिर पथ का बाबोई, उसका ममेरा भाई संदीप मंडल, कदमा निवासी दिलीप और बिष्टुपुर वीमेंस कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर निवासी राहुल राव शामिल हैं. इनमें दिलीप, संदीप और बबोई की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पास के मेदिनीपुर अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को सूचित किया. मंगलवार की देर रात चारों घायलों को शहर के टीएमएच में लगाया गया.
ऐसे हुई घटना : घायलों के परिजनों के मुताबिक बाबोई की बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास चाय की दुकान है. मंगलवार को दुकान बंद होने के कारण दिलीप सहित सभी दोस्तों ने दीघा घूमने का प्लान बनाया था. इसलिए, सोमवार की रात करीब 12 बजे सभी कार से दीघा जाने के लिए जमशेदपुर से निकले. करीब तीन घंटे के बाद पश्चिम बंगाल के कलाइकुंडा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में आनंद राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कार में सवार अन्य युवक भी घायल हो गये. घटनास्थल पर पहुंची पश्चिम बंगाल पुलिस ने घायलों को मेदिनीपुर अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को सूचना दी. अस्पताल ले जाने के क्रम में आनंद की मौत हो गयी. परिवार के लोगों ने बताया कि घायलों की स्थिति जमशेदपुर लाने लायक होगी, तो उन्हें टाटा मेन अस्पताल में भरती कराया जायेगा.
पटना गया आनंद का शव : घटना के बाद आनंद के बहनोई मेदिनीपुर पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बहनोई शव लेकर पटना रवाना हो गये. पटना के पास स्थित गांव में ही शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. जमशेदपुर से आनंद की मां और बहन कार से पटना के लिए मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे रवाना हुए. बताया जाता है कि आनंद के पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. वह अपनी मां के साथ रहता था. उसकी मां जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में काम करती हैं. आनंद ने 12वीं तक की पढ़ाई डीएन कमानी स्कूल, बिष्टुपुर से की थी. वर्तमान में वह बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था. आनंद के दोस्तों के मुताबिक 10 अगस्त से आनंद की बी-कॉम पार्ट वन का परीक्षा होने वाली थी.
रात में जाने से रोका था परिजनों ने : दुर्घटना में घायल राहुल की बहन ने बताया कि मां ने दीघा जाने से मना किया था, लेकिन उसने कहा था कि वह मंगलवार की रात तक लौट आयेगा. सभी दोस्त साथ में जा रहे हैं.
वीमेंस कॉलेज स्टाफ क्वार्टर में पसरा सन्नाटा : घटना की सूचना मिलने के बाद कॉलेज के स्टाफ क्वार्टर में सन्नाटा पसर गया. क्वार्टर में रहने वाले आसपास के लोग आनंद राय और राहुल राव के घर पहुंचे. आनंद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement