कार्यक्रम में सेंट मेरी स्कूल के बच्चे बैंड अौर संत जोसेफ स्कूल के बच्चे राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे. डीएसइ व डीइअो को प्रभात फेरी तथा टॉपर्स को देने के लिए ट्रॉफी व प्रमाण पत्र की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
बैठक में उपस्थित थे : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीडीसी विनोद कुमार, एडीसी सुनील कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, एडीएम बिंदेश्वरी तातमा, डीएसअो डीके तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीटीअो, एनडीसी, जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंंजय मिश्रा, विभिन कंपनियों के प्रतिनिधि तथा सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.