जमशेदपुर. ब्रह्नानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत सैनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ड्रग लाइसेंस रद्द किये जाने के मामले में अस्पताल का पक्ष रखा है. उन्होंने प्रेस रिलीज के जरिये बताया है कि अस्पताल को 23 जनवरी, 2014 को औषधि नियंत्रक (रांची) के कार्यालय से पत्र मिला जिसमें यह कहा गया कि हमारे अस्पताल के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता बदल गये हैं और अस्पताल ने लाइसेंसिंग प्राधिकरण को इस बारे में सूचित नहीं किया, लिहाजा अस्पताल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से ड्रग लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
जिसके परिणामस्वरूप फार्मेसी चालू नहीं रखी जा सकती. श्री सैनी के अनुसार अस्पताल के फार्मेसी लाइसेंस की वैधता फरवरी 2014 में समाप्त हो रही है और अस्पताल के अधिकृत हस्ताक्षरी भी पूर्ववत हैं.
फरवरी 2014 में अस्पताल के लाइसेंस के समाप्त होने के मद्देनजर सितंबर 2013 में ही लाइसेंस नवीकरण के लिए आवेदन किया था और इस संबंध में अधिकारियों से नवीकृत पत्र का इंतजार है. श्री सैनी ने कहा कि ब्रह्नानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, जमशेदपुर सभी निर्धारित नियमों का कड़ाई से अनुपालन करता है और समस्त परिचालनों में नैतिक और ईमानदार प्रथाओं का पालन सुनिश्चित करता है.