जमशेदपुर: झामुमो जिलाध्यक्ष लखाई हांसदा की हत्या मामले में जेल में बंद डॉ टुडू, कारू तथा छोटे सोरेन को पुलिस ने पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है. शाम को पुलिस तीनों को घाघीडीह जेल के परसुडीह थाना ले गयी. तीनों से एसपी, डीएसपी समेत अन्य कई पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की.
शनिवार को सुबह मामले की सुनवाई कर रही न्यायिक दंडाधिकारी पी कुमार की अदालत में पुलिस ने तीनों आरोपियों की सात दिनों के पुलिस रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी थी. अदालत ने पांच दिन के रिमांड पर देने का फैसला लिया. मालूम हो कि लखाई की पत्नी दानगी हांसदा के बयान पर परसुडीह थाना में डाक्टर टुडू, कारु सोरेन तथा छोटे सोरेन समेत अन्य दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. 24 जनवरी को तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया था.