हालांकि काउंसिल के दबाव का ही असर था कि कॉलेज में पिछले दिनों अॉडिटोरियम व लाइब्रेरी की शुरुआत की गयी. हालांकि इ-लाइब्रेरी की दिशा में पूरी सफलता नहीं मिल पायी है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1963 में की गयी थी. पूर्व में यहां 50 सीटों पर ही एमबीबीएस की पढ़ाई होती थी, लेकिन दो साल पूर्व इसे बढ़ा कर 100 किया गया, लेकिन सुविधा जस की तस बनी हुई है.
Advertisement
सीट बढ़ी, लेकिन नहीं मिल रहे प्रोफेसर
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इस साल 100 सीटों पर एडमिशन होगा. मेडिकल काउंसिल अॉफ इंडिया ने इसकी स्वीकृति दे दी है, लेकिन साथ ही कई मापदंडों को भी तय समय पर पूरा करने की शर्त भी रखी है. लेकिन आलम यह है कि अब कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग शुरू होगी, लेकिन […]
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इस साल 100 सीटों पर एडमिशन होगा. मेडिकल काउंसिल अॉफ इंडिया ने इसकी स्वीकृति दे दी है, लेकिन साथ ही कई मापदंडों को भी तय समय पर पूरा करने की शर्त भी रखी है. लेकिन आलम यह है कि अब कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग शुरू होगी, लेकिन अब तक स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो पाया है. कॉलेज में 17 शिक्षकों के भरोसे 100 सीटों पर एडमिशन लिया गया है.
हालांकि इस कमी को दूर करने के लिए पिछले दिनों विज्ञापन निकाला गया, लेकिन इसमें भी विभाग को बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली. 100 सीटों पर पढ़ाई करवाने के लिए एमसीआइ के नॉर्म्स के मुताबिक कम से कम 27 प्रोफेसर होने जरूरी हैं. एमसीआइ के मापदंडों के अनुसार न ही हॉस्टल है अौर न ही कैंटीन. इसी बीच सरकार की अोर से अब काउंसेलिंग की तिथि भी जारी होने वाली है.
एमसीआइ के तेवर हैं तल्ख. एमसीआइ ने कुछ महीने पहले कॉलेज का निरीक्षण किया था. जिसमें पाया गया कि कॉलेज में भले सीटें बढ़ा दी गयी हैं, लेकिन मौजूदा वक्त में 50 विद्यार्थियों के लिए भी यह व्यवस्था नाकाफी है. लेकिन हेल्थ डिपार्टमेंट की अोर से झारखंड में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सीटें बढ़ानी की हरी झंडी दी गयी, लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर सत्र से पहले कमियों को दूर नहीं किया जाता है, तो फिर काउंसिल कड़े निर्णय लेगी. सरकार की अोर से शपथ पत्र दायर करने के बाद सीट बढ़ाने की अनुमति दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement