नाेटिस मिलने से व्यवसायियाें में हड़कंप मच गयी है. वे अपने-अपने मातहताें से इसका जवाब बनाकर देने की बात कर रहे हैं. वाणिज्य कर विभाग के साथ-साथ आयकर विभाग भी ऐसे लाेगाें काे तलाश रहा है, जिन्हाेंने 10 लाख से एक कराेड़ रुपये तक की खरीदारी की है. विभाग उनके आय के स्त्राेत का पता लगायेगा कि उन्हाेंने इस खरीद काे किस तरह आयकर के सामने दर्शाया है.
Advertisement
13000 कराेड़ के अवैध काराेबार की आंच जमशेदपुर पहुंची, निबंधित व्यवसायियों काे भेजा नाेटिस
जमशेदपुर : देश भर में 13 हजार कराेड़ रुपये की बेनामी खरीद-बिक्री की आंच जमशेदपुर तक पहुंच गयी है. जमशेदपुर में भी कई काराेबारियाें का पता चला है, जिन्हाेंने अपनी आय के स्रोत छिपाकर बड़ी-बड़ी खरीदारियां की हैं. वाणिज्य कर विभाग ऐसे रजिस्टर्ड काराेबारियाें काे नाेटिस भेज कर उनसे खरीदारी करने वाले अनरजिस्टर्ड काराेबारियाें का […]
जमशेदपुर : देश भर में 13 हजार कराेड़ रुपये की बेनामी खरीद-बिक्री की आंच जमशेदपुर तक पहुंच गयी है. जमशेदपुर में भी कई काराेबारियाें का पता चला है, जिन्हाेंने अपनी आय के स्रोत छिपाकर बड़ी-बड़ी खरीदारियां की हैं. वाणिज्य कर विभाग ऐसे रजिस्टर्ड काराेबारियाें काे नाेटिस भेज कर उनसे खरीदारी करने वाले अनरजिस्टर्ड काराेबारियाें का विवरण मांग रहा है. प्रयास यह है कि सूची मिलने के बाद उन कारोबारियों से टैक्स की वसूली की जाये. वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त के निर्देश पर सर्किल क्षेत्र के निबंधित व्यवसायियाें काे नाेटिस भेज रहे है.
नाेटिस मिलने से व्यवसायियाें में हड़कंप मच गयी है. वे अपने-अपने मातहताें से इसका जवाब बनाकर देने की बात कर रहे हैं. वाणिज्य कर विभाग के साथ-साथ आयकर विभाग भी ऐसे लाेगाें काे तलाश रहा है, जिन्हाेंने 10 लाख से एक कराेड़ रुपये तक की खरीदारी की है. विभाग उनके आय के स्त्राेत का पता लगायेगा कि उन्हाेंने इस खरीद काे किस तरह आयकर के सामने दर्शाया है.
बड़े स्तर पर माल खरीदते है छोटे व्यवसायी
जमशेदपुर में काराेबार करनेवाले व्यवसायी अपना काराेबार विभाग काे दर्शाते हैं, लेकिन यह पता लगाया जा रहा है कि उनसे आगे काैन माल खरीदता है. हाेल सेल व्यवसायी तो निबंधित हैं, लेकिन छाेटे ऐसे कई व्यवसायी हैं, जाे निबंधित नहीं हैं आैर बड़े स्तर पर माल की खरीदारी कर रहे हैं. इनमें स्कूल, अस्पताल, सरकारी संस्थान, रेलवे, प्रशासनिक विभाग भी शामिल हैं. व्यवसायियाें काे जारी नाेटिस में कहा गया है कि वे छाेटे व्यवसायियाें के साथ किये गये काराेबार का पूर्ण ब्योरा व पूरे विवरण के साथ दे. इसमें प्रतिष्ठान का नाम, टिन नंबर, काराेबार का स्थान, व्यवासायी का नाम, फाेन नंबर तक मांगा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement