जमशेदपुर: कम उपस्थिति के बावजूद परीक्षा फॉर्म भरे जाने देने को लेकर बुधवार को छात्रों ने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में हंगामा मचाया. इतिहास के विभागाध्यक्ष के कक्ष में जाकर उत्पात किया. इस कारण वहां कार्य बाधित हुआ. कम उपस्थिति वाले कुछ छात्रों का फॉर्म वेरीफाई किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने प्रभारी प्राचार्य डॉ […]
जमशेदपुर: कम उपस्थिति के बावजूद परीक्षा फॉर्म भरे जाने देने को लेकर बुधवार को छात्रों ने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में हंगामा मचाया. इतिहास के विभागाध्यक्ष के कक्ष में जाकर उत्पात किया. इस कारण वहां कार्य बाधित हुआ. कम उपस्थिति वाले कुछ छात्रों का फॉर्म वेरीफाई किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी से बात की, लेकिन बात नहीं बनी, तब उन्होंने प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर दी.
इसके बाद प्राचार्य कक्ष के समक्ष धरना दिया व विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन विरोधी नारे लगाये. उनका कहना था कि कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म वेरीफाई किया जा रहा है, जबकि उससे अधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का फॉर्म वेरीफाई नहीं किया जा रहा है.
हालांकि कॉलेज प्रशासन ने ऐसा होने से इनकार किया. बताया गया कि उचित उपस्थिति के आधार पर ही परीक्षा फॉर्म वेरीफाई किया गया है. इसके अलावा कामकाज बाधित किये जाने को कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. धरना-प्रदर्शन में एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष प्रभजोत सिंह राठौर, सोनू, सुशील तिवारी, आरोही कुमारी, कोमल कुमारी, मिथिलेश यादव, युवराज मिश्रा, अभषेक ओझा, राकेश कुमार व अन्य शामिल थे.े