Advertisement
डिमांडिंग नहीं,कमांडिंग बनें युवा
आजसू प्रमुख ने राज्य के नवनिर्माण के लिए छात्रों को राजनीति में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का किया आह्वान. जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आजसू अखिल झारखंड छात्र संघ, कोल्हान प्रमंडल के छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने छात्र-छात्राओं को डिमांडिग नहीं, कमांडिग बनने का आह्वान किया. […]
आजसू प्रमुख ने राज्य के नवनिर्माण के लिए छात्रों को राजनीति में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का किया आह्वान.
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आजसू अखिल झारखंड छात्र संघ, कोल्हान प्रमंडल के छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने छात्र-छात्राओं को डिमांडिग नहीं, कमांडिग बनने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वोट देने से दायित्व पूरा नहीं हो जाता.
भविष्य निर्माण के साथ- साथ राज्य निर्माण करना होगा. इसके लिए खुद वातावरण तैयार करना होगा. छात्र राजनीति का लोहा मनवाना होगा. उन्होंने आगे आने वाली पीढ़ी को तैयार करने की बात कहते हुए कहा कि माटी के प्रति स्नेह पैदा करना होगा, तभी परिवर्तन ला सकते हैं.श्री महतो ने कहा कि 80 प्रतिशत लोग राशन कार्ड, लाल कार्ड, पेंशन को लेकर परेशान हैं. छात्र और सरकार के बीच संवाद नहीं है. 1 करोड़ 77 लाख नौकरी है. इसके बाद का प्लान नहीं है. इस पर चिंतन करने की जरूरत है.
मूल्यांकन का उचित समय नहीं
इधर, पत्रकारों से बातचीत में सुदेश महतो ने कहा कि सरकार के कामकाज के मूल्यांकन का उचित समय नहीं हैं. दो साल हुआ है. जनता ने पांच साल के लिए चुना है. जनता की संतुष्टि सबसे बड़ी संतुष्टि है. बहुमत की सरकार बनी है. अभियान के बाद जनता का फीडबेक आयेगा. सरकार को जन भावना का ख्याल रखना चाहिये. सहभागी होने के नाते मूल्यांकन का समय नहीं है. सरकार और जनता के बीच जन संवाद होना चाहिये.
विपक्ष उचित फोरम पर रखें बात
राज्यसभा चुनाव के बाद सीडी प्रकरण को लेकर उठे प्रकरण में सुदेश महतो ने कहा कि विपक्ष असफल होने पर सीडी निकालता है. आरोप लगाने वालों को उचित फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिये. सरकार इसका जवाब देगी.
पुलिसिंग पर उठे सवाल :सुदेश महतो ने कहा कि धनबाद के तोपचांची थानेदार उमेश कच्छप और बुंडू के नाबालिग रूपेश स्वांसी की मौत से पुलिसिंग पर सवाल उठे हैं. दोनों घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई कर सरकार को जनता के बीच प्रमाण रखना चाहिये. शराब बंदी पर श्री महतो ने कहा कि शराब समाज को जो दूषित करती है.
यह बंद होनी चाहिये. मानगो को नगरपालिका बनाने की मांग पर कहा कि तीसरे मताधिकार का हक जनता को मिलना चाहिये. सरकार इसके लिए पहल कर रही है. उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत घरों में बिजली नहीं है. सीएम ने अाश्वासन दिया है तो इंतजार करना चाहिये.
संगठन ही दिला सकता है मान सम्मान और अधिकार : रामचंद्र सहिस
विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि संगठन ही मान- सम्मान व अधिकार दिला सकता है.पढ़ाई के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने की बात कहते हुए सहिस ने कहा कि आजसू का गठन नहीं होता तो शायद आज झारखंड राज्य नहीं होता. शहीदों की कुरबानी, बलिदान से बने राज्य को संवारने की लिए जिम्मेवारी दोगुणी हो गया है. उन्होंने सीनेट, विश्वविद्यालय और सरकार में उनकी बातों को उठाने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य से पलायन होना अभी भी चुनौती है. राज्य की राजनीति में छात्र सुधार लायेंगे.
संबोधित किया : अाजसू विधायक रामचंद्र सहिस, तमाड़ के विधायक विकास सिंह मुंडा, आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की, रांची विश्व विद्यालय के हरीश बादल, जब्बार अंसारी, प्रियंका प्रसाद आदि. अध्यक्षता प्रदेश छात्र आजसू के हरीश कुमार, संचालन महानगर संयाेजक अमरेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन दीपक पांडेय ने किया.
सम्मेलन में राजा सिंह, राकेश दास, प्रदीप कुमार, अंकुर तिवारी, चिंटू ओझा, आदि ने सक्रिय योगदान दिया. उद्घाटन भारत नाट्यम से हुआ.
पटमदा की ज्यादा भागीदारी : सम्मेलन में ज्यादा भागीदारी पटमदा की रही. सुदेश महतो ने पटमदा से आने वालों को हाथ उठाने को कहा तो आधा हॉल में हाथ खड़ा हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement