Advertisement
एमजीएम अस्पताल: मरीजों के भोजन में हुई कटौती
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में महंगाई को देखते हुए मरीजों को मिलने वाले खाने की मात्रा में कटौती की गयी है. पहले एक टाइम में प्रति मरीज दो सौ ग्राम चावल दिया जाता था उसमें 50 ग्राम की कटौती कर 150 ग्राम कर दिया गया है. वहीं अन्य सामग्रियों में भी कटौती की गयी है. […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में महंगाई को देखते हुए मरीजों को मिलने वाले खाने की मात्रा में कटौती की गयी है. पहले एक टाइम में प्रति मरीज दो सौ ग्राम चावल दिया जाता था उसमें 50 ग्राम की कटौती कर 150 ग्राम कर दिया गया है. वहीं अन्य सामग्रियों में भी कटौती की गयी है.
क्या है व्यवस्था
अस्पताल के कैंटीन कर्मचारियों के मुताबिक मरीजों को सुबह नाश्ते के अलावा दोपहर व रात का खाना देना है. इसके लिए सरकार की ओर से प्रति मरीज 50 रुपये दिये जाते हैं. इसमें तेल-मसाले के साथ गैस भी शामिल हैं. महंगाई बढ़ने से 50 रुपये में तीन टाइम खाना देना संभव नहीं है. पहले प्रति मरीज 30 रुपये मिलते थे जिसे 2013 में सरकार ने इसको बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था. तब से रेट में संशोधन नहीं हुआ है. कई बार विभाग को पत्र लिखा गया है, लेकिन इस ओर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है.
‘वर्तमान में जो टेंडर हुआ है उसमें वर्तमान में सभी सामानों का रेट बढ़ा हुआ रखा गया है. सरकार की ओर से तीन टाइम खाना के लिए प्रति मरीज 50 रुपये ही मिलते हैं उसी मरीजों को खाना व नाश्ता देना है. इसको देखते हुए चावल, दाल व चिकन की मात्रा में कटौती की गयी है.’
डॉ एन एन सिन्हा, डायटीशियन, एमजीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement