27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आबकारी थाने की हाजत में बंद आरोपियों को छुड़ा ले गये लोग

जमशेदपुर : साकची स्थित आबकारी थाने में बंद अवैध शराब के कथित दो कारोबारियों को पार्षद के नेतृत्व में आये बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जबरन छुड़ा लिया. आरोप है कि ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के पदाधिकारियों से गाली-गलौज और गार्ड के साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद ग्रामीण गार्ड की जेब से चाबी निकालकर […]

जमशेदपुर : साकची स्थित आबकारी थाने में बंद अवैध शराब के कथित दो कारोबारियों को पार्षद के नेतृत्व में आये बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जबरन छुड़ा लिया. आरोप है कि ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के पदाधिकारियों से गाली-गलौज और गार्ड के साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद ग्रामीण गार्ड की जेब से चाबी निकालकर हाजत में बंद दोनों आरोपियों को जबरन छुड़ा ले गये. मामले की लिखित शिकायत आबकारी विभाग के दारोगा ने साकची थाने में की है.
जानकारी के अनुसार अबकारी विभाग के पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर बोड़ाम क्षेत्र से अवैध शराब के दो कारोबारियों को रविवार की शाम गिरफ्तार किया.
आरोपी अम्बुज बास्के और दुर्गा चरण बास्के को मौके से गिरफ्तारी के बाद विभाग के पदाधिकारी साकची आबकारी थाने ले आये. इसके बाद आबाकरी विभाग के पदाधिकारी कागजी कार्रवाई कर रहे थे.
आरोप है कि इस बीच पार्षद सपन महतो के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और अफसरों के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद उन्होंने गार्ड के साथ धक्का-मुक्की की और उसकी जेब से हाजत की चाबी निकाल कर आरोपियों को बाहर निकाला और अपने साथ जबरन लेकर चले गये. घटना के संबंधमें देर रात अबकारी विभाग के दारोगा उमेश झा ने साकची पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है.
अाबकारी थाने से अवैध शराब के कारोबार के आरोपी अम्बुज बास्के और दुर्गा चरण बास्के को छुड़ाकर पार्षद पर ले जाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अंजनी कु तिवारी, थाना प्रभारी (साकची)
अाबकारी विभाग में रविवार को पार्षद सपन महतो बड़ी संख्या में बोड़ाम गांव के लोगों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने हाजत में बंद दोनों आरोपियों को जबरन छुड़ाकर लिया और साथ ले गये. मामले की जानकारी लिखित रूप से साकची थाने को दी गयी है.
उमेश झा, एसआइ, साकची आबकारी थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें