27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन का बर्बरतापूर्ण रवैया गलत : हांसदा

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व ग्रेटर जमशेदपुर बनाने के विरोध में पारंपरिक हथियार से लैस होकर पहुंचे ग्रामीण गिद्दी झोपड़ी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण स्थल पर होती है पारंपरिक जंताड़ पूजा: ग्रामसभा जिला प्रशासन व स्वशासन व्यवस्था हुए आमने-सामने जमशेदपुर : बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत गिद्दी झोपड़ी में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण का […]

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व ग्रेटर जमशेदपुर बनाने के विरोध में पारंपरिक हथियार से लैस होकर पहुंचे ग्रामीण
गिद्दी झोपड़ी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण स्थल पर होती है पारंपरिक जंताड़ पूजा: ग्रामसभा
जिला प्रशासन व स्वशासन व्यवस्था हुए आमने-सामने
जमशेदपुर : बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत गिद्दी झोपड़ी में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण का मामला आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख परगना बाबा दासमात हांसदा के दरबार में पहुंच चुका है.
रविवार को करनडीह दिशोम जाहेरथान प्रांगण में जुगसलाई तोरोफ परगना दासमात हांसदा की अध्यक्षता में विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए परगना बाबा श्री हांसदा ने कहा कि जिला प्रशासन का ग्राम सभा पर बर्बरतापूर्ण रवैया बिलकुल गलत है. किसी भी गांव में ग्राम सभा के फैसले के विरूद्ध कोई काम नहीं हो सकता है. पूर्वी सिंहभूम जिला पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ग्रामसभा का फैसला किसी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे गांव का फैसला होता है. जिला प्रशासन को ग्राम सभा की अहमियत को समझने की जरूरत है. ग्राम सभा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध नहीं कर रहा है बल्कि जिस जगह पर वह बनाया जा रहा है, उसका विरोध कर रहे हैं.
उस स्थल पर जंताड पूजा होती है. इसलिए वहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण अविलंब बंद किया जाये. उन्होंने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम जबरन करने व ग्रेटर जमशेदपुर बनाने के विरोध में 26 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय के सामने पारंपरिक हथियार से लैश होकर ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे. इसमें जमशेदपुर शहर के आसपास के सैकड़ों गांव के ग्रामप्रधान व ग्रामीण पहुंचेंगे. बैठक विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्राम प्रधानों ने ग्राम सभा पर हमला बताते हुए विरोध जताया. इसके विरोध में एकजुट होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया. इस बैठक में माझी बाबा सलखु सोरेन, नरेश मुर्मू, दुर्गाचरण मुर्मू, मधु सोरेन, विरोध हांसदा, सुकराम माझी, भादव मुर्मू, बहादुर किस्कू समेत काफी संख्या में विभिन्न गांव के माझी बाबा व ग्रामवासी मौजूद थे.
ग्राम सभा के फैसले के विरूद्ध नहीं हो सकता है काम : चंपई सोरेन. विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि गिद्दी झोपड़ी में ग्राम सभा के फैसले के विरूद्ध वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण नहीं किया जा सकता है. जिला प्रशासन ने ग्राम सभा की अनदेखी कर जबरन फाेर्स लगाकर प्लांट का निर्माण चालू कराया गया. यह गलत है. गांव में ग्राम सभा का फैसला सर्वोपरि है. यहां अंग्रेजी हुकूमत नहीं चलने दी जायेगी. पूर्वी सिंहभूम जिला पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां के गांव में स्वशासन व्यवस्था है. गांव के महिला-पुरुषों पर लाठी चार्य कर प्लांट लगवाया जा रहा है. स्वशासन व्यवस्था की गरिमा को चोट पहुंचाने वालों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर प्लांट बनाया जा रहा है. वहां जंताड़ पूजा होती है. उन्होंने कहा कि वे 24 को अन्य 6 विधायकों के साथ गिदीझोपड़ी गांव व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे.
तीसरे दिन भी जारी रहा निर्माण कार्य
गिद्दी झोपड़ी डुंगरी में तीसरे दिन भी फोर्स की तैनाती कर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम जारी रखा गया. विरोध की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है. हालांकि ग्रामीणों की ओर से निर्माण कार्य में बाधा नहीं डाली गयी. प्रशासन की टीम दलबल के साथ करीब दो बजे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण स्थल पर पहुंची थी.
विधायक लक्ष्मण टुडू से मिले ग्रामीण
रविवार की सुबह को नरेश मुर्मू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विधायक सह ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य लक्ष्मण टुडू से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर गिद्दी झोपड़ी की वस्तु स्थिति से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल 23 जुलाई रांची जाकर सभी ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल के सदस्यों को भी मामले की जानकारी देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें