ड्यूटी के दौरान वाहन साकची गोलचक्कर पहुंचा, जहां उसने अपने पदाधिकारी को तबीयत खराब होने की बात बतायी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने सिपाही को गाड़ी से उतार कर पुलिस बूथ में बैठने को कहा. बूथ में बैठने के दौरान ही सिपाही बेहोश हो कर गिर गयी.
उसके बाद महिला सिपाही का हाथ पैर भी खिंचाव आने लगा. महिला सिपाही की स्थिति बिगड़ते देख उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. एमजीएम के डॉक्टरों ने बताया कि तनाव में होने और खान-पान में अनियमितता के कारण सिपाही की तबीयत खराब हुई है. तबीयत खराब होने की सूचना साकची के वरीय पुलिस अधिकारी को दे दी गयी है.