उन्होंने सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला. फुटेज में चोर की तसवीर कैद है, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि वह कार से बैग लेकर भाग रहा है. मामले की जांच में जुटे साकची पुलिस ने चोरी के बैग को घटना के दो घंटे के बाद बिष्टुपुर से एक स्कूटर में लवारिस हाल में पड़ा बरामद किया है. पुलिस को सामाचार लिखे जाने तक लिखित शिकायत नहीं की गयी है. जानकारी के मुताबिक धनंजय सिंह कोलकाता से कुछ दिनों से साकची एक होटल में ठहरे हैं. वे अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने आये हैं. सोमवार की शाम साढ़े सात बजे कार से पति-पत्नी निकले थे. सैलून के बाहर उन्होंने कार खड़ी कर दी. चालक कार में बैठा था.
दोनों कार के पीछे सीट पर बैग छोड़कर अंदर चले गये. कुछ देरी के बाद एक युवक आया. युवक ने चालक को दिखाया कि जमीन में 10-10 के कुछ नोट गिरे हैं. चालक नोट उठाने गया. इसबीच मौका पाकर बैग की चोरी कर युवक फरार हो गया. चालक को कुछ देरी के बाद पता चला कि बैग चोरी कर लिया गया है.