27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारी से नकद समेत आभूषण चोरी

जमशेदपुर: साकची कालामाटी रोड हैंडसम पार्लर (हाइटेक) में गये कोलकाता के ट्रांसपोर्टर धनंजय सिंह की कार से बैग चोरी कर लिया गया. उनकी कार के चालक को 10-10 का नोट गिरा दिखाकर चोर कार में रखा बैग लेकर फरार हो गये. बैग में नकद 60 हजार रुपये और धनंजय सिंह की पत्नी के आभूषण थे. […]

जमशेदपुर: साकची कालामाटी रोड हैंडसम पार्लर (हाइटेक) में गये कोलकाता के ट्रांसपोर्टर धनंजय सिंह की कार से बैग चोरी कर लिया गया. उनकी कार के चालक को 10-10 का नोट गिरा दिखाकर चोर कार में रखा बैग लेकर फरार हो गये. बैग में नकद 60 हजार रुपये और धनंजय सिंह की पत्नी के आभूषण थे. घटना की सूचना पाकर साकची थाना प्रभारी अंजनि कुमार तिवारी पहुंचे.

उन्होंने सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला. फुटेज में चोर की तसवीर कैद है, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि वह कार से बैग लेकर भाग रहा है. मामले की जांच में जुटे साकची पुलिस ने चोरी के बैग को घटना के दो घंटे के बाद बिष्टुपुर से एक स्कूटर में लवारिस हाल में पड़ा बरामद किया है. पुलिस को सामाचार लिखे जाने तक लिखित शिकायत नहीं की गयी है. जानकारी के मुताबिक धनंजय सिंह कोलकाता से कुछ दिनों से साकची एक होटल में ठहरे हैं. वे अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने आये हैं. सोमवार की शाम साढ़े सात बजे कार से पति-पत्नी निकले थे. सैलून के बाहर उन्होंने कार खड़ी कर दी. चालक कार में बैठा था.

दोनों कार के पीछे सीट पर बैग छोड़कर अंदर चले गये. कुछ देरी के बाद एक युवक आया. युवक ने चालक को दिखाया कि जमीन में 10-10 के कुछ नोट गिरे हैं. चालक नोट उठाने गया. इसबीच मौका पाकर बैग की चोरी कर युवक फरार हो गया. चालक को कुछ देरी के बाद पता चला कि बैग चोरी कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें