जमशेदपुर: एनडीटीवी के क्रोमा टेक ग्रैंड मास्टर सीजन-3 की क्विज (स्कूल स्तरीय) में लोयोला स्कूल के छात्र अनिर्बन कुंडू और केसी सचिन की टीम राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन रही है. बुधवार को स्कूल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्राचार्य फादर सेबेस्टियन ने बताया कि दोनों इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
इससे पूर्व अनिर्बन ने सीजन टू में भी शिरकत की थी, जिसमें वह देश भर में 17वें स्थान पर रहा था. स्कूल स्तर पर प्रथम, ओवरऑल चतुर्थ. अनिर्बन व सचिन ने बताया कि स्कूल स्तर पर उनकी टीम प्रथम रही, जबकि ओवरऑल चौथे स्थान पर रही.
प्रतियोगिता में आइआइटी मुंबई, खड़गपुर, बिट्स पिलानी समेत अन्य संस्थान-प्रतिष्ठानों की टीमें थीं. फाइनल राउंड में स्कूल, कॉलेज व विभिन्न कंपनियों की 10-10 टीमों ने शिरकत की. अनिर्बन के पिता असीम कुंडू टाटा स्टील में प्रोजेक्ट मैनेजर और मां मुनमुन गृहिणी हैं. केसी सचिन के पिता केसी राजन केरला में एसबीआइ में हैं,जबकि मां सी उषा राजन केएसएमएस में शिक्षिका हैं. इस प्रतियोगिता में विजेता अनिर्बन व सचिन की टीम को आयोजक एनडीटीवी की ओर से 85-85 हजार का गिफ्ट वाउचर प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का प्रसारण रविवार की रात 7.30 बजे एनडीटीवी गुड टाइम चैनल पर होगा.