350 रुपये में यात्रा कर सकेंगे टाटा स्टील के कर्मचारी
कंपनी के कारोबार से रांची जाने वाले कर्मचारियों के लिए शुरू की गयी सेवा
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए प्रबंधन ने जमशेदपुर – रांची के बीच 45 सीटों वाली एसी वोल्वो बस सेवा आरंभ की है. यह सेवा कंपनी के कारोबार से रांची जाने वाले कर्मचारियों के लिए होगी. यह सेवा भुगतान के आधार पर कर्मचारियों की निजी यात्रा के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए भी विस्तारित की गयी है. एक ओर की यात्रा के लिए प्रति यात्री सेवा शुल्क 350 रुपये लिये जायेंगे.
यात्रा के दौरान सुविधाएं : बोतलबंद पानी, मनोरंजन के साधन, पैकेटबंद नाश्ता या खाद्य पदार्थ
कहां से कर्मचारी लें टिकट : टाटा स्टील के ट्रैवल डिपार्टमेंट की ओर से यात्रा पास या टिकट जारी किया जायेगा. यात्रा से पहले किसी भी दिन शाम साढ़े छह बजे से पहले ट्रैवल डेस्क या यात्रा के दिन बस में प्राप्त किया जा सकता है. निजी बुकिंग के लिए तय राशि सेवा प्रदाता द्वारा बस में ली जायेगी.