जमशेदपुर:गुरुवार को राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मानगो जलापूर्ति के इंटेकवेल अौर कुंवर बस्ती नाला में लगे स्लुइस गेट का निरीक्षण किया. मंत्री के साथ सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के प्रशासक ब्रजमोहन कुमार, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव व अभियंता शामिल थे. गौरतलब हो कि गत वर्ष बारिश के मौसम में उक्त इंटेकवेल में बालू भर गया था, इस कारण मानगो के कई इलाके में कई दिनों तक जल आपूर्ति बाधित रही थी.
उन्होंने इंटक वेल के नीचे उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां कटाव हो रहा है. इसके अलावा मंत्री ने परियोजना के प्रशासक काे वह जगह भी दिखायी, जहां नदी में कटाव के कारण चाणक्यपुरी और आस-पास के क्षेत्रों काे खतरा है. मंत्री ने बताया कि पिछले साल तय हुआ था कि इंटेकवेल के ऊपर स्पर बनाया जायेगा. इस बाबत सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के पदाधिकारी के स्तर से एक प्रस्ताव बनाकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को भेजा गया है. इस मौके पर स्वर्णरेखा परियोजना के प्रशासक ब्रजमोहन कुमार ने कहा है कि पिछले प्रस्ताव में कुछ सुधार की जरूरत है और उसमें अपेक्षित सुधार करके पुनः विभाग को भेज दिया जायेगा. मंत्री ने प्रशासक को कपाली से नीचे तक के इलाके को भी रिवर डेवलपमेंट प्लान के तहत विकसित करने को कहा. इस पर प्रशासक ने कहा कि इसकी कुल लागत 100 करोड़ से ऊपर आयेगी, जबकि उनके इस साल का बजट मात्र 10 करोड़ का ही है. इस पर मंत्री ने प्रस्ताव बनाने को कहा, साथ ही इसे स्पेशल स्कीम के तहत पास करवाने का आश्वासन भी दिया.
मानगो के साथ सरायकेला को भी मिलेगा पानी. मानगो पेयजल जलापूर्ति के बारे में मंत्री ने सुझाव दिया कि क्षेत्र में आबादी और अगले 50 साल की जरूरत को देखते हुए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने चांडिल डैम से निकलने वाली नहर (पारडीह डिस्ट्रब्यूटरी) जो सतनाला डैम में गिरती है, वहां से पानी लेने का सुझाव दिया. सतनाला डैम ऊंचाई पर है और वहां से कम खर्च में पानी कपाली नहर के माध्यम से लाया जा सकता है. इससे आजादनगर व सरायकेला को पीने का पानी मिल सकेगा साथ ही पटवन भी हो सकेगा.
चार बड़े नालों में लगे सुलुइस गेट को अप-टू-डेट करने का आदेश : घंटों चले निरीक्षण के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कुंवरबस्ती नाला, कपाली नाला, शांतिनगर नाला अौर मून सिटी (राजीव पथ) नाला में लगे सुलुइस गेट को अविलंब दुरूस्त करने का आदेश दिया.
बांध के समीप खटाल हटाने के आदेश : इसके अलावा खाद्य आपूर्ति मंत्री ने सुवर्णरेखा नदी के तटीय क्षेत्र बांध के समीप खटाल को हटाने के लिए डीसी से बात की. ताकि जलापूर्ति के कामों, मरम्मत कार्य आदि में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.