Advertisement
टायो रोल्स : 10 दिन शेष, संशय में मजदूर
जमशेदपुर. टायो रोल्स के कर्मचारियों के लिए आने वाला 10 दिन ‘करो या मरो’ की स्थिति बन गयी है. 15 जुलाई तक कंपनी ने अपना प्रस्ताव दिया है कि वे लोग वोलंटरी सेपरेशन स्कीम (वीएसएस) ले ले, जिसके लिए एक पैकेज की घोषणा की गयी थी, लेकिन अब तक किसी ने यह पैकेज नहीं ले […]
जमशेदपुर. टायो रोल्स के कर्मचारियों के लिए आने वाला 10 दिन ‘करो या मरो’ की स्थिति बन गयी है. 15 जुलाई तक कंपनी ने अपना प्रस्ताव दिया है कि वे लोग वोलंटरी सेपरेशन स्कीम (वीएसएस) ले ले, जिसके लिए एक पैकेज की घोषणा की गयी थी, लेकिन अब तक किसी ने यह पैकेज नहीं ले पाया है. ऐसे में मजदूरों के समक्ष सबसे बड़ा संकट उत्पन्न हो चुका है.
टायो यूनियन पर भरोसा बढ़ा. टायो वर्कर्स यूनियन पर मजदूरों का भरोसा बढ़ गया है. जाहिर सी बात है कि मजदूरों ने इसको लेकर चल रही राजनीति और हकीकत भी समझ चुके हैं. टायो संघर्ष समिति के समक्ष भी काफी लोग तो हैं. साथ ही हाल के दिनों में यूनियन के प्रति लोगों का झुकाव भी बढ़ा है. यही वजह है कि राकेश्वर पांडेय के आवास पर सारे मजदूर चले गये थे.
मजदूरों के बारे में कोई जानकारी देने वाला नहीं. मजदूरों के बारे में कोई जानकारी देने वाला नहीं है. इसके लिए लोगों को सुझाव तक नहीं मिल पा रहा है. नहीं आ रहा है.
वैकल्पिक नौकरी को लेकर सबको है तलाश. सारे लोग वैकल्पिक नौकरी की तलाश कर रहे हैं. टायो प्रबंधन की ओर से भी वैकल्पिक नौकरी के लिए ऑप्सन अब तक नहीं दिया गया है, जिस कारण अनिश्चितता ज्यादा है.
सभी बिंदुओं पर प्रबंधन से होगी बातचीत. सभी बिंदुओं पर प्रबंधन से बातचीत की जायेगी. इसके बाद ही किसी तरह का कोई रास्ता निकाला जा सकता है. इसके लिए वार्ता का समय लिया गया है, जिसके बाद कोई रास्ता निकल सकता है. इसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं.
राकेश्वर पांडेय, अध्यक्ष, टायो यूनियन
अधिकृत यूनियन ही एकमात्र विकल्प . अधिकृत यूनियन ही एकमात्र विकल्प है. यूनियन पर लोगों को पूरा भरोसा रखना चाहिए, ताकि उनके बारे में यूनियन बेहतर फैसला ले सके.
नितेश राज, जिला अध्यक्ष, यूथ इंटक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement