जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा (एजीएम) टाटा स्टील परिसर में ही आयोजित होगी. इस आशय की जानकारी यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा ने दी. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित सूचना सभी विभागों को दे दी गयी है. 24 फरवरी को आयोजित होने वाले एमजीएम में संविधान संशोधन पर मुहर लगाने का प्रयास सत्ता पक्ष के लोग करेंगे.
वहीं, रघुनाथ पांडेय और पूरा विपक्ष एजीएम में विरोध करने की तैयारी कर रहा है. जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में जीत के बाद उत्साहित रघुनाथ पांडेय खेमा लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहा है ताकि एजीएम में संविधान संशोधन को पारित होने से रोका जा सके. हालांकि रघुनाथ पांडेय व उनकी टीम की ओर से अब तक कोई बयान नहीं दिया है.
संविधान संशोधन कराना आसान नहीं होगा
टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को करा पाना आसान नहीं होगा. दरअसल, अगर एकतरफा फैसला एजीएम में ले भी लिया जाता है तो इसको फिर से मंजूरी के लिए श्रमायुक्त के पास भेजा जायेगा. श्रमायुक्त कार्यालय की मंजूरी मिलने के बाद ही किसी तरह का संविधान संशोधन संभव होगा.
एजीएम में पहले हो चुका है हंगामा व मारपीट
इससे पहले टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा (एजीएम) रघुनाथ पांडेय ने अपने अध्यक्ष काल में करने की कोशिश की थी. इस दौरान जोरदार विरोध हो गया था. इस दौरान महामंत्री बीके डिंडा के साथ रघुनाथ पांडेय की मारपीट हो गयी थी और दोनों ओर से एफआइआर हो गया था. लिहाजा, इस दौरान यूनियन किसी तरह का कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है.
एजीएम सफल होगा
एजीएम पूरी तरह सफल होगा. हम लोग इसके लिए पूरी तरह तैयार है. स्थान और समय तय कर लिया गया है. कही भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. हमलोग हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं.
-पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन