पीएम के न्योते के बाद उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि बाहर से आनेवालाें के साथ काेई हादसा नहीं हाे जाये. जब झारखंड में मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में व्यवसायी काे गाेलियाें से छलनी कर दिया जाता है, रंगदारी के लिए आये दिन व्यवसायी- इंजीनियराें को फोन आते हैं, थाने में थानेदार की संदिग्ध हालात में माैत हाे जा रही है. हर दिन झारखंड में एक बड़ी घटना हाे रही है. संवाददाता सम्मेलन में विधायक कुणाल षाड़ंगी (बहरागाेड़ा), शशिभूषण सामड (चक्रधरपुर), दशरथ गागराई (खरसावां) एवं निरल पुरती (मंझगांव) मौजूद थे.
Advertisement
यूपी-पंजाब से जनता आये लेकिन संभल कर : चंपई
जमशेदपुर : झामुमाे के काेल्हान प्रभारी सह पूर्व मंत्री चंपई साेरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के यूपी में दिये बयान काे राजनीतिक मुद्दा बना लिया है, जिसमें उन्हाेंने कहा था कि विकास देखना है, ताे झारखंड जायें. काेल्हान के विधायक समूह ने शुक्रवार काे निर्मल महताे गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन आयाेजित कर इसका जवाब […]
जमशेदपुर : झामुमाे के काेल्हान प्रभारी सह पूर्व मंत्री चंपई साेरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के यूपी में दिये बयान काे राजनीतिक मुद्दा बना लिया है, जिसमें उन्हाेंने कहा था कि विकास देखना है, ताे झारखंड जायें. काेल्हान के विधायक समूह ने शुक्रवार काे निर्मल महताे गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन आयाेजित कर इसका जवाब दिया. कहा कि जिस तरह 15-15 लाख रुपये काे चुनावी वायदा पीएम माेदी ने बनाया था, उसी तरह झारखंड के विकास काे भी बनाया जा रहा है. यूपी आैर पंजाब में विधानसभा चुनाव हाेने वाले हैं.
चंपई सोरेन ने कहा कि झामुमाे यूपी-पंजाब के लोगों से झारखंड आने का निमंत्रण दे रहा है, साथ ही यह ताकीद कर रहा है कि जरा संभल के. वे झारखंड जरूर आएं, आकर देखे कि यहां किसका विकास हुआ है.
30 से जन जागरण रथ. विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि 30 जून को सिदो कान्हू क्रांति दिवस है. उस दिन झामुमो का जन जागरण रथ निकलेगा, जो गांव-गांव तक जाकर जनता को सच का आइना दिखायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री उजाड़ की राजनीति कर रहे हैं. वर्षाें से जहां लाेगाें ने अपना जीवन गुजारा, रघुवर काे 20 साल से अपना वाेट दिया, उन्हें भी उजाड़ दिया.
अडाणी के कहने पर रहाटे काे हटाया : कुणाल
बहरागोड़ा विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि संथाल परगना में गौतम अडाणी की पावर परियोजना को सुधीर कुमार रहाटे ने अड़ंगा लगा दिया था, वे हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे. इसलिए उन्हें ऊर्जा सचिव के पद से ही हटा दिया गया. सरकार बनने के बाद दिल्ली से जो आइएएस अफसर आये थे, उनके साथ गलत व्यवहार हाे रहा है. वे झारखंड छाेड़कर जाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री काे बताना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में डोभा घोटाला हुआ है. जेसीबी से डोभा की खुदाई में 5-6 हजार का खर्च आता है, सरकार 25 हजार रुपये दे रही है. झारखंड के गांवों में गर्भनाल तीर से काटा जाता है, बच्चों के खून में तीर धनुष की अमिट छाप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement