रांची हाइकोर्ट में दायर याचिका पर बहुत जल्द लिस्टिंग होने वाली है. लिस्टिंग के बाद सुनवाई होगी. फैसला मजदूर में हित ही आने की उम्मीद है. इस मौके पर अनूप कुमार महतो, राजेंद्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, अभय त्रिपाठी, संतोष कुमार, रामनारायण शर्मा आदि मौजूद थे.
Advertisement
मजदूर हित में यूनियन को देंगे सहयोग : अभय
जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष एमएन राव को कंपनी प्रबंधन से मान्यता मिलने पर विपक्ष के नेता अभय कुमार ने मजदूर हित में कार्य करने पर सहयोग करने की बात कहीं. बिरसानगर में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा कि यूनियन को लेकर हाइकोर्ट में चल रहा मामला आगे भी जारी रहेगा. […]
जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष एमएन राव को कंपनी प्रबंधन से मान्यता मिलने पर विपक्ष के नेता अभय कुमार ने मजदूर हित में कार्य करने पर सहयोग करने की बात कहीं. बिरसानगर में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा कि यूनियन को लेकर हाइकोर्ट में चल रहा मामला आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांग है कि यूनियन का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से डीसी, एसएसपी के देखरेख में कराया जाये. साल 2007 से यूनियन का चुनाव नहीं हुआ है. मजदूरों की इच्छा का सम्मान हो हो.
मजदूरों से यूनियन के किसी कागजात पर हस्ताक्षर नहीं करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि कई बार मजदूर ठगे गये हैं.
रांची हाइकोर्ट में दायर याचिका पर बहुत जल्द लिस्टिंग होने वाली है. लिस्टिंग के बाद सुनवाई होगी. फैसला मजदूर में हित ही आने की उम्मीद है. इस मौके पर अनूप कुमार महतो, राजेंद्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, अभय त्रिपाठी, संतोष कुमार, रामनारायण शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement