30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल चक्का जाम करने पटरी पर उतरे झाविमो कार्यकर्ता

गम्हरिया : स्थानीय नीति के विरोध में व अन्य मांगों को लेकर झाविमो द्वारा आहूत आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे झाविमो कार्यकर्ताओं ने गम्हरिया रेलवे स्टेशन के केबिन के सामने रेल चक्का जाम किया. लगभग 45 मिनट की नारेबाजी के बाद वहां पहुंची रेल पुलिस ने सभी को पटरी […]

गम्हरिया : स्थानीय नीति के विरोध में व अन्य मांगों को लेकर झाविमो द्वारा आहूत आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे झाविमो कार्यकर्ताओं ने गम्हरिया रेलवे स्टेशन के केबिन के सामने रेल चक्का जाम किया.
लगभग 45 मिनट की नारेबाजी के बाद वहां पहुंची रेल पुलिस ने सभी को पटरी से हटाकर रेल परिचालन सामान्य कराया. चक्का जाम का नेतृत्व पार्टी के गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष रामू मुर्मू व आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष प्रदीप दंडपात कर रहे थे. उनके साथ झावियुमो जिला उपाध्यक्ष विनोद प्रधान, आरएन सिंह, एसके मिश्रा, विशु महतो, लुस्की सोरेन, बाबूराम मार्डी, किनू नायक, सामसुन अंसारी, दुर्गा देवी आदि उपस्थित थे. झाविमो कार्यकर्ता सुबह सात बजे से ही गम्हरिया रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे थे.
बड़ीसंख्या में तैनात थी पुलिस : रेल चक्का जाम की सूचना को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से गम्हरिया रेलवे स्टेशन में काफी संख्या संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, इसको देखते हुए समय-समय पर आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार भी स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंच रहे थे. पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले जाने के लिए बस की भी व्यवस्था की गयी थी, लेकिन उनके आने से पहले ही लोग स्टेशन से निकल चुके थे.
वहीं मुख्य मार्ग पर भी पार्टी समर्थकों से निपटने के लिए जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात थी, लेकिन शाम तक कोई भी समर्थक सड़क पर नहीं उतरा. भूमिगत हुए जिलाध्यक्ष : बंदी शुरू होने से पूर्व शुक्रवार की रात से ही झाविमो जिलाध्यक्ष बीएन सिंह भूमिगत हो गये. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस उनके घर पर धारा 107 का नोटिस देने गये थे. पुलिस को देख वे फरार हो गये.
रेल परिचालन पर असर नहीं : रेलवे पदाधिकारियों के अनुसार झाविमो की बंदी से रेल परिचालन पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें