जमशेदपुर: टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व चीफ चारुदत्ता देशपांडे की मौत के मामले में आरोपी कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व हेड प्रभात शर्मा ने अपनी जमानत अर्जी वापस ले ली है.
मुंबई के वसई कोर्ट में दाखिल याचिका को उन्होंने अपने अधिवक्ता आभाष पांडा के माध्यम से वापस ले लिया और खुद कोर्ट में हाजिर भी नहीं हुए. अपराह्न् तीन बजे उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली थी. लेकिन ऐन वक्त पर प्रभात शर्मा ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली. गौरतलब है कि पिछले दिनों चारुदत्ता देशपांडे का शव फांसी से झूलता हुआ महाराष्ट्र के वसई थाना क्षेत्र के फ्लैट से बरामद किया गया था. उसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच की थी.
एक शिकायत के आधार पर वसई थाने में प्रभात शर्मा के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था. मुंबई पुलिस की टीम ने जमशेदपुर पहुंच कर जांच की थी. इस बीच अग्रिम जमानत याचिका वसई कोर्ट में प्रभात शर्मा ने दायर कर दी थी, जिसकी सुनवाई किसी न किसी कारण टलती गयी और अंतत: प्रभात शर्मा ने शुक्रवार को जमानत अर्जी वापस ले ली. चर्चा है कि वसई थाना पुलिस टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के हेड प्रभात शर्मा को क्लीन चिट दे सकती है.