27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: सूमो ने चबूतरे पर बैठे लोगों को कुचला, बच्चे की मौत

जमशेदपुर: सुंदरनगर की तुरामडीह बस्ती में सूमो ने तीन वर्ष के मनोज बारिक को रौंद दिया. उसकी मौके पर मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. घटना के बाद चालक भागने लगा लेकिन, ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चालक को छोड़ दिया, जिससे ग्रामीण गुस्सा गये और […]

जमशेदपुर: सुंदरनगर की तुरामडीह बस्ती में सूमो ने तीन वर्ष के मनोज बारिक को रौंद दिया. उसकी मौके पर मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. घटना के बाद चालक भागने लगा लेकिन, ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चालक को छोड़ दिया, जिससे ग्रामीण गुस्सा गये और सुंदरनगर थाने के पास मुख्य गोलचक्कर पर शव रखकर जाम लगा दिया. देर रात तक बारिश में भी ग्रामीण डटे हुए थे.
मृतक मनोज बारिक सरायकेला का रहने वाला है. कुछ दिनों पूर्व वह मामा सिगराई पाड़िया के घर आया था. इसी घटना में टकाउ सामद का पैर कट गया, जबकि मृतक के दादा बुधराम पाड़िया, दाढु बाग सिंह, दाढु की चार माह की बच्ची टीका बाग सिंह घायल हुए हैं. सभी का इलाज कराया गया. इधर सड़क जाम की सूचना पाकर बागबेड़ा थानेदार जीतेंद्र ठाकुर, परसुडीह थाना प्रभारी बीके चतुर्वेदी समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी. पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन ग्रामीण चालक को सामने लाने की बात पर अड़े थे. दूसरी तरफ सुंदरनगर थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने कहा है कि घटना के चालक सूमो छोड़कर भाग गया. पुलिस ने सूमो (ओआर02ई-9391) को जब्त कर लिया है.
सभी घर के पास चबूतरा पर बैठे थे : सिगराई पाड़िया ने बताया गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे वे उनका भांजा मनोज बारिक, टिकाउ सामद समेत सभी लोग घर के सामने चबूतरा पर बैठे थे. इसी बीच हाता की तरफ से तेज रफ्तार से सूमो आयी और सभी को चपेट में ले लिया. घटना के बाद घायल मनोज बारिक को इलाज के लिए पहले यूसीआइएल अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने टीएमएच रेफर कर दिया. टीएमएच में चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया. इधर, कार्रवाई की मांग पर रात साढ़े आठ बजे के बाद ग्रामीण सड़क पर बैठे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें