27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सएलआरआइ में मैक्सी फेयर कल से

जमशेदपुर: कंपनी का नफा और नुकसान दोनों लोगों की पसंद पर निर्भर करता है. कोई प्रोडक्ट लोगों को क्यों पसंद है इसे परखने का महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं एक्सलर्स. दरअसल एक्सएलआरआइ में 1979 से मैक्सी फेयर की शुरुआत की गयी. एक्सएलआरआइ के सीनियर प्रोफेसर शरद सरीन ने इसके लिए पहल की थी. एक्सएलआरआइ से […]

जमशेदपुर: कंपनी का नफा और नुकसान दोनों लोगों की पसंद पर निर्भर करता है. कोई प्रोडक्ट लोगों को क्यों पसंद है इसे परखने का महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं एक्सलर्स. दरअसल एक्सएलआरआइ में 1979 से मैक्सी फेयर की शुरुआत की गयी.

एक्सएलआरआइ के सीनियर प्रोफेसर शरद सरीन ने इसके लिए पहल की थी. एक्सएलआरआइ से शुरू हुए इस इवेंट की सफलता के बाद इसे आइआइएम अहमदाबाद, आइआइएम लखनऊ और एमडीआइ जैसी प्रबंधकीय संस्थान भी अपने यहां शुरू किया. मैक्सी फेयर के मॉडल को केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, हाबार्ड बिजनेस स्कूल, डूप्री कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट समेत यूएस की कई अन्य यूनिवर्सिटी में भी मैक्सी की तर्ज पर ह्यूमन बिहेव पर आधारित इवेंट शुरू किया गया.

इस साल क्या होगा खास
इस वर्ष मैक्सी फेयर की शुरुआत 18 जनवरी को हो रही है.मैक्सी फेयर में ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज फेम अहसान कुरैशी लोगों को गुदगुदाने आ रहे हैं. फेयर में फैंसी ड्रेस कंपीटीशन, पेंटबॉल, जोरबिंग और फूड फेस्टिवल मुख्य आकर्षण होगा. मैक्सी फेयर के दौरान ऑनलाइन मार्केटिंग क्विज होगा. जिसमें देश-विदेशी के विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें