सिविल सर्जन को देख उपायुक्त ने कहा जब-जब पटमदा आते है प्रभारी गायब पाये जाते है. उपायुक्त एसएस हाई स्कूल पहुंचा वहां जर्जर स्कूल के चाहरदीवारी को देख बीडीअो से कहा कि 13वां वित्त आयोग की राशि से चाहार दिवारी का निर्माण करायें. इसके बाद स्थानीय विधायक रामचंद्र सहिस को फोन कर विधायक निधि से चाहार दिवारी निर्माण कराने को कहा. इस मौके पर उनके साथ बीडीअो सचिदानंद महतो, बीपीअो सुनील कुमार सिंह, जेई आदि शामिल थे.
Advertisement
हर निरीक्षण में गायब मिलते हैं सीएचसी प्रभारी
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को पटमदा में डोभा की योजनाअों का निरीक्षण किया. इससे पूर्व पटमदा सीएससी का निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक समीर कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उपायुक्त के सीएचसी निरीक्षण के दौरान आयुष डॉक्टर सोमेन कुमार दत्त मरीजों की […]
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को पटमदा में डोभा की योजनाअों का निरीक्षण किया. इससे पूर्व पटमदा सीएससी का निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक समीर कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
उपायुक्त के सीएचसी निरीक्षण के दौरान आयुष डॉक्टर सोमेन कुमार दत्त मरीजों की जांच करते मिले. उपायुक्त द्वारा प्रभारी के संबंध में पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि प्रभारी समीर कुमार सिविल सर्जन अॉफिस में मीटिंग में गया है. उपायुक्त ने फौरन सिविल सर्जन डॉ एसके झा से फोन पर पूछने पर पता चला कि जिला में कोई बैठक नहीं है. उपायुक्त के फोन पर सिविल सर्जन भी आनन-फानन में पटमदा पहुंच गये.
सिविल सर्जन को देख उपायुक्त ने कहा जब-जब पटमदा आते है प्रभारी गायब पाये जाते है. उपायुक्त एसएस हाई स्कूल पहुंचा वहां जर्जर स्कूल के चाहरदीवारी को देख बीडीअो से कहा कि 13वां वित्त आयोग की राशि से चाहार दिवारी का निर्माण करायें. इसके बाद स्थानीय विधायक रामचंद्र सहिस को फोन कर विधायक निधि से चाहार दिवारी निर्माण कराने को कहा. इस मौके पर उनके साथ बीडीअो सचिदानंद महतो, बीपीअो सुनील कुमार सिंह, जेई आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement