जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार रघुनाथ पांडेय और वीडी गोपाल कृष्णा ने अपनी ताकत झोंक दी है. दोनों ओर से चुनाव प्रचार तेज हो चुका है. वहीं, दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का भी दौर चल रहा है. जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव को टाटा वर्कर्स यूनियन का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यहीं वजह है कि टाटा वर्कर्स यूनियन के लोग भी इसमें जमकर बयानबाजी कर रहे हैं.
रघुनाथ पांडेय की जीत पक्की : जेएचआरए
झारखंड ह्यूमन राइट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक बैठक की. इसमें जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में रघुनाथ पांडेय का समर्थन करने का फैसला लिया. बैठक में एसोसिएशन के महासचिव शाहवाज खान, इंतेखाब वास्ती, शकील अहमद, फिरोज खान समेत अन्य लोग मौजूद थे.
जुस्को यूनियन में धनबल का प्रयोग शुरू : बीके दुबे
जुस्को श्रमिक यूनियन चुनाव के डिप्टी प्रेसिडेंट के प्रत्याशी बीके दुबे ने कहा है कि टाटा वर्कर्स यूनियन की तरह ही जुस्को श्रमिक यूनियन में भी धनबल का प्रयोग हो रहा है. लेकिन कर्मचारी काफी समझदार हैं. कर्मचारी ऐसे लोगों से बचकर रहें और साफ सुथरी छवि वाले व्यक्ति को ही चुने, जिस तरह आमसभा में मजदूरों ने साथ दिया है.
आरके व वाइपी मजदूरों को न भड़कायें : पीएन सिंह
उपाध्यक्ष पद के दावेदार पीएन सिंह ने कहा है कि टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी आरके सिंह जुस्को के वाइपी सिंह के साथ घर-घर जाकर लोगों को भड़का रहे हैं.
जो लोग उनके बातों का विरोध करते हैं, उनके घर की इंक्वायरी भी कराते हैं. इसका प्रमाण जुस्को कर्मचारी के पास है.साथ ही जुस्को यूनियन के विपक्ष के नेता के साथ कोर्ट में केस की पैरवी करने भी रांची जाते हैं.
रघुनाथ की हार तय है : कमेटी मेंबर
कमेटी मेंबरों की एक बैठक साकची में हुई. इस बैठक में संतोष सिंह, अजय चौधरी, संजय सिंह, संतोष पांडेय समेत कई अन्य लोगों ने भाग लिया.इन लोगों ने कहा कि रघुनाथ पांडेय की हार तय है. जुस्को श्रमिक यूनियन के मजदूरों से अपील की गयी है कि वे लोग हर हाल में मजदूर विरोधी व्यक्ति को हरायें ताकि इस बार मजदूरों की जीतहो सके.