जमशेदपुर: विधायक लक्ष्मण गिलुवा को डीआरएम कार्यालय से बाहर निकालने के मामले में एक सप्ताह बाद चक्रधरपुर डीआरएम राजीव अग्रवाल ने मंगलवार को अपना पक्ष रखा. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डीआरएम राजीव अग्रवाल ने कहा कि विधायक सम्मानित प्रतिनिधि है और वे हमेशा से सम्मान करते आये है और भविष्य में भी सम्मान करेंगे. 7 जनवरी-14 की शाम साढ़े चार बजे विधायक लक्ष्मण गिलुवा आये. तो मैंने उन्हें बैठने का आग्रह किया.
इसके बाद ज्यादा लोगों को अंदर नहीं लाने का आग्रह किया, ताकि लाभप्रद चरचा की जा सके. इसके बाद मेरा दुर्भाग्य रहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद और बिना कोई चरचा किये विधायक श्री गिलुवा बाहर चले गये. डीआरएम ने कहा कि विधायक श्री गिलुवा के साथ रेल अधिकारियों का सौहाद्र्रपूर्ण संबंध रहा है. बाद में जानकारी मिली कि रेल अस्पताल में बढ़ाये गये शुल्क के संबंध में विधायक श्री गिलुवा मुझसे चरचा करना चाहते थे.
इस संबंध में मंडल को हाल ही में रेलवे बोर्ड का एक पत्र मिला है, जिससे रेल अस्पतालों में बाहरी लोगों की चिकित्सा के लिए निर्धारित शुल्क का उल्लेख है. शुल्क संबंधित मामले को रेलवे बोर्ड अग्रेषित करने के लिए प्रधान कार्यालय भी भेजा जा रहा है.