Advertisement
युवक को गोली मारी पथराव, लाठी चार्ज
जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 4 के निचले क्षेत्र में रविवार की रात 11 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलू सिंह नामक युवक को गोली मार दी. गोलू को दो गोलियां लगी हैं. एक गोली आर-पार हो गयी है, जबकि दूसरी फंसी हुई है. एक गोली बांह को छूते हुए पार हो गयी. […]
जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 4 के निचले क्षेत्र में रविवार की रात 11 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलू सिंह नामक युवक को गोली मार दी. गोलू को दो गोलियां लगी हैं. एक गोली आर-पार हो गयी है, जबकि दूसरी फंसी हुई है. एक गोली बांह को छूते हुए पार हो गयी. घटना के बाद मोहल्ले के कुछ घरों में पथराव हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की जीप पर भी ईंट-पत्थर चले.
लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. लाठी चार्ज में गोलू के पिता नन्हे सिंह का हाथ टूट गया. घटना के बाद घायल गोलू और उसके पिता नन्हे को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस व दो खोखे बरामद किये हैं.
मैदान में गांजा पीने के विवाद पर बस्तीवालों और वहीं के कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद फायरिंग हुई. गोलू को दो गोलियां लगी हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में फोर्स तैनात है. अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement