श्री यादव ने कहा कि सीओ कार्यालय ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बागबेड़ा गिदी झोपड़ी में जगह चयन कर एनओसी दे दिया है, लेकिन कुछ लोग ग्रामीणों को गुमराह कर प्लांट का विरोध कर रहे हैं. प्रशासन को जनहित में जलापूर्ति योजना का काम शुरू कराना चाहिए. उपवास के बाद उपायुक्त के नाम पत्र बागबेड़ा थाना प्रभारी को सौंपा गया.
उपवास में मुखिया सबिता मुर्मू, सरस्वती टुडू, लक्ष्मी सोय, प्रतिमा मुंडा, जमुना हांसदा, पहाड़ सिंह, गौरी टोप्पो, अनिमा मिंज, धर्मेंद्र चौहान, सुनीता सिंह, एन सियोन, बिटू, सुनील गुप्ता, नीरज सिंह, कपिल शर्मा, राजू शर्मा, श्रवण मिश्रा, शशि यादव, भावनाथ सिंह समेत अन्य शामिल हुए.