27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द धरातल पर उतरे जलापूर्ति योजना

जमशेदपुर: बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम शुरू करने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधि रविवार को टाटानगर स्टेशन गोलचक्कर पर उपवास पर बैठे. जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, करनडीह समेत अन्य क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि उपवास में शामिल हुए. पार्षद किशोर यादव ने कहा कि जलापूर्ति योजना को […]

जमशेदपुर: बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम शुरू करने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधि रविवार को टाटानगर स्टेशन गोलचक्कर पर उपवास पर बैठे. जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, करनडीह समेत अन्य क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि उपवास में शामिल हुए. पार्षद किशोर यादव ने कहा कि जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने से ही समस्या का समाधान हो सकता है.

श्री यादव ने कहा कि सीओ कार्यालय ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बागबेड़ा गिदी झोपड़ी में जगह चयन कर एनओसी दे दिया है, लेकिन कुछ लोग ग्रामीणों को गुमराह कर प्लांट का विरोध कर रहे हैं. प्रशासन को जनहित में जलापूर्ति योजना का काम शुरू कराना चाहिए. उपवास के बाद उपायुक्त के नाम पत्र बागबेड़ा थाना प्रभारी को सौंपा गया.

उपवास में मुखिया सबिता मुर्मू, सरस्वती टुडू, लक्ष्मी सोय, प्रतिमा मुंडा, जमुना हांसदा, पहाड़ सिंह, गौरी टोप्पो, अनिमा मिंज, धर्मेंद्र चौहान, सुनीता सिंह, एन सियोन, बिटू, सुनील गुप्ता, नीरज सिंह, कपिल शर्मा, राजू शर्मा, श्रवण मिश्रा, शशि यादव, भावनाथ सिंह समेत अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें