ऐसे में वह काम को भी प्रभावित कर सकते हैं. उक्त बातें बुधवार को बैठक के दौरान ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन जोनल महासचिव पारस कुमार ने कही. बुधवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के पास ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन जोनल महासचिव पारस कुमार ने बताया कि लोको पायलट रेल यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के प्रावधान को लेकर बैठक का आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि मंडल के कई स्टेशनों पर मालगाड़ी के चालक से पैसेंजर ट्रेन चलवाया जा रहा है, जो कि नियमानुसार सही नहीं है. दोनों ट्रेनों के परिचालक के लिए चालकाें को अलग अलग प्रशिक्षण देना पड़ता है. एसोसिउशन के उपाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में दर्जनों ट्रेन चालकों का प्रमोशन रोक कर रखा गया है.
इससे उनके जूनियर और अन्य सदस्यों को परेशानी हो रही है. प्रमोशन के अलावा बैठक में बैठक में सातवें वेतन आयोग, परिचालन सुरक्षित करने के संबंध में भी कई प्रकार की जानकारी दी गयी. इस माैके पर राजनाथ सिंह, जी बारिक, एसपी सिंह, मिथलेश रजक, एएम हुमाई सहित कई लोगों रनिंग स्टॉफ मौजेद थे.