21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 172 रिक्त पदों पर बहाली का रास्ता खुला

जमशेदपुर: राज्य में स्थानीयता नीति तय होने के बाद राज्य सरकार द्वारा रिक्तियों के विरुद्ध बड़े स्तर पर नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पिछले दिनों मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं कार्मिक सचिव निधि खरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रोस्टर क्लियरेंस के साथ रिक्ति की रिपोर्ट कार्मिक विभाग को भेजने का निर्देश दिया […]

जमशेदपुर: राज्य में स्थानीयता नीति तय होने के बाद राज्य सरकार द्वारा रिक्तियों के विरुद्ध बड़े स्तर पर नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पिछले दिनों मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं कार्मिक सचिव निधि खरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रोस्टर क्लियरेंस के साथ रिक्ति की रिपोर्ट कार्मिक विभाग को भेजने का निर्देश दिया था.

प्रशासन द्वारा रिक्ति रिपोर्ट विभाग को भेजी गयी थी. चार मई को रांची में सीएम की अध्यक्षता में भी बैठक में जिले की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. जिले में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में 172 पद रिक्त हैं.

स्थानीय नीति तय होने पर सरकार द्वारा बड़े स्तर पर नियुक्ति की तैयारी है. इसके लिए सभी जिलों से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में रोस्टर क्लियरेंस के साथ रिक्ति की सूची मांगी गयी है. सूची प्राप्त होने के बाद बहाली निकलने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें