उसने बताया कि मारपीट करने वाले छात्र उसी के क्लास के हैं, लेकिन वह उनके नाम नहीं जानता. घटना सुबह करीब 9:00 बजे की है. घायल छात्र का एमजीएम में प्राथमिक उपचार कराया गया. अभाविप के रघु प्रकाश सिंह, आजसू के दीपक पांडेय व अन्य छात्र ने सुजीत के साथ मारपीट की निंदा की.
Advertisement
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज: कॉलेज में मारपीट, छात्र घायल
जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में मंगलवार को इंटमीडिएट के छात्रों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक छात्र सुजीत कुमार सिंह का सिर फूट गया. सुजीत कुमार सिंह ने अज्ञात पांच-सात युवकों के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि मारपीट करने वाले छात्र उसी के क्लास के हैं, लेकिन वह […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में मंगलवार को इंटमीडिएट के छात्रों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक छात्र सुजीत कुमार सिंह का सिर फूट गया. सुजीत कुमार सिंह ने अज्ञात पांच-सात युवकों के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
उसने बताया कि मारपीट करने वाले छात्र उसी के क्लास के हैं, लेकिन वह उनके नाम नहीं जानता. घटना सुबह करीब 9:00 बजे की है. घायल छात्र का एमजीएम में प्राथमिक उपचार कराया गया. अभाविप के रघु प्रकाश सिंह, आजसू के दीपक पांडेय व अन्य छात्र ने सुजीत के साथ मारपीट की निंदा की.
अटेंडेस बनाने को लेकर हुई मारपीट : सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि वह गम्हरिया निवासी है. टेंपो चला कर माता-पिता को घर खर्च में सहयोग व पढ़ाई करता है. सुबह अर्थशास्त्र की क्लास थी. क्लास में वह अटेंडेंस बना रहा था. इस पर एक सहपाठी ने अटेंडेंस बनाने से रोका. उससे रोके जाने का कारण पूछा, तो मारपीट शुरू कर दी. क्लास रूम से निकलने के बाद वह उसके चार-पांच साथियों ने उसे पीटा. सुबह प्राचार्य कक्ष खुला नहीं था. इस कारण प्रभारी शिक्षक को जानकारी दी, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. तब उसने थाने में जा कर शिकायत दर्ज करायी.
उपस्थित नहीं था सुजीत : कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को वह क्लास में उपस्थित नहीं था. हालांकि सुजीत ने बताया कि क्लास रूम में ही अटेंडेंस बनाने को लेकर उसके साथ मारपीट की गयी. सुजीत ने मारपीट के पीछे कोई अन्य या व्यक्तिगत कारण होने से इनकार किया. वहीं दूसरी तरफ घटना का कारण व्यक्तिगत होने की भी आशंका जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement