जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर रघुनाथ पांडेय और वीडी गोपाल कृष्णा के अलावा अखिलेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है, वहीं महामंत्री के पद पर भी तीन लोगों ने दावेदारी कर दी है.
एसएल दास और वाइपी सिंह के बीच में जे राउत ने अपना नामांकन दाखिल कर पूरे चुनाव को और रोचक बना दिया है. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा और सहायक चुनाव पदाधिकारी अश्विनी माथन ने संयुक्त रुप से पूरी प्रक्रिया का समापन कराया. 11 जनवरी को नामजदगी के कागजों की जांच की जायेगी, वहीं प्रस्तावित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशन करने की अंतिम तिथि है.
कमेटी मेंबर के लिए आये आवेदन : वाटर मैनेजमेंट, वन ए में छह, बी में नौ, सी में चार, टाउन इलेक्ट्रिकल में आठ, एजुकेशन में चार, डीबीएस एंड जीआरएस में छह, पब्लिक हेल्थ में सात,आइसीएस एंड पीइसी में पांच, हार्टिकल्चर सर्विसेस में दो, एचआर-आइआर में एक, बिलिंग में एक, एफएमएल में दो.