17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामंत्री समेत 15 के खिलाफ मामला दर्ज

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार ने यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, हर्षवर्द्धन सिंह, मुकेश राय, पंकज सिंह समेत 15 के खिलाफ टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह मामला अध्यक्ष द्वारा टीएमएच में पुलिस को दिये गये बयान के आधार पर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार ने यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, हर्षवर्द्धन सिंह, मुकेश राय, पंकज सिंह समेत 15 के खिलाफ टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह मामला अध्यक्ष द्वारा टीएमएच में पुलिस को दिये गये बयान के आधार पर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों गुट के बीच समझौते की उम्मीद खत्म हो गयी है.

सोमवार को यूनियन कार्यालय में दोनों गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसके बाद थाना में दोनों पक्षों में समझौता हुआ था. समझौते के बाद सोमवार की देर रात अध्यक्ष अौर कोषाध्यक्ष पहले एमजीएम अौर वहां से टीएमएच में भर्ती हुए. अध्यक्ष ने टीएमएच में पुलिस को बयान देकर महामंत्री प्रकाश कुमार, हर्षवर्द्धन सिंह, मुकेश राय, महामंत्री के भाई दीपक गांधी, सहायक सचिव विजय सिंह, केशर खान, डीके पांडेय समेत 15 लोगों के खिलाफ नाजायज मजमा बना कर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाया. टीएमएच से अध्यक्ष का फर्द बयान बुधवार की रात टेल्को थाना पहुंचा, जिसके बाद प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी की गयी.

महामंत्री गुट भी एफआइआर की तैयारी में
महामंत्री प्रकाश कुमार एवं उनका गुट बुधवार की रात तक समझौते की कोशिश में लगा हुआ था, लेकिन टीएमएच से आये अध्यक्ष के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह गुट भी प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है. देर रात या गुरुवार की सुबह महामंत्री गुट प्राथमिकी दर्ज करा सकता है.
यूनियन में 144 धारा लगना तय
टेल्को वर्कर्स यूनियन में 144 धारा लगना तय माना जा रहा है. अध्यक्ष व महामं॑त्री गुट के बीच हिंसक मारपीट की घटना हो सकती है. डीएसपी अनिमेश नैथानी पहले की साफ कर चुके हैं कि यूनियन में चल रहे आपसी विवाद से अशांति फैली हुई है, इसलिए 144 धारा लगाकर दोनों गुटों को यूनियन कार्यालय में जाने से रोकना अंतिम उपाय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें