जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन चुनाव में दिलचस्प होता जा रहा है. अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय द्वारा गठित चुनाव कमेटी और लगातार हर मोड़ पर पिछड़ने के बाद विपक्ष में बिखराव सा नजर आ रहा है. यूनियन के विपक्षी खेमे की एक बैठक गुरुवार को साकची स्थित आरके वाजपेयी के आवास में हुई.
बैठक में नामांकन पत्र को जमा करने के पहले रणनीति तय की गयी, लेकिन अंतिम समय तक यह तय नहीं हो पाया कि वीडी गोपाल कृष्णा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे या नहीं. वहीं, वाइपी सिंह के महामंत्री के पद पर चुनाव लड़ने की गारंटी मानी जा रही है. हर पद के नाम अब तक तय नहीं हो पाये है. दूसरी ओर, 10 जनवरी को यूनियन चुनाव में नामांकन पत्र जमा किया जायेगा.
इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है. सुबह से लेकर शाम तक नामांकन जमा होगा या नहीं, इसके बारे में भी स्पष्ट नहीं किया गया है. नामांकन पत्र जमा करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये जा रहे हैं. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा ने बताया कि नामांकन करने में किसी को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.