चाईबासा/ जमशेदपुर: सरकार के उप सचिव के आदेशानुसार कोल्हान के पूर्व आरडीडीई नागेंद्र ठाकुर पर गुरुवार को सदर थाने में प्राथमिकी करायी गयी.
निलंबित किये जाने के बाद अपने कार्यालय में बैठकर फाइलों का निपटारा करने, मुख्यालय में योगदान नहीं करने, गाड़ी वापस नहीं करने पर सरकार ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.
इसके साथ ही निलंबन अवधि में नागेंद्र ठाकुर के काम में सहयोग देने के लिए आरडीडीई कार्यालय के क्लर्क पंकज कुमार गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया. सरकार ने निलंबन अवधि में कार्यालय में आकर आरडीडीई द्वारा फाइलों के निपटाने तथा उनके इस कार्य में क्लर्क द्वारा सहयोग करने पर वित्तीय अनियमितता की आशंका जताते हुए यह कदम उठाया है. क्लर्क का प्रभार हेड क्लर्क निर्मल गोप को सौंपा गया है.