आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र में 82 प्लॉट पर उद्योग स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उद्योग लगने से यहां 1000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा. उद्योग स्थापना हेतु भूखंड आवंटन के लिए आमंत्रित ऑनलाइन आवेदनों पर विचार करते हुए आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने जा रहा है.
यमुना ऑटो का 850 करोड़ का प्रस्ताव : उद्योग स्थापना हेतु प्लॉट के आवंटन के लिए अकेले यमुना ऑटो ने 850 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है. उसने 38 प्लॉट के लिए आवेदन किया है. यह कंपनी के प्लांट झारखंड समेत देश के कई राज्यों में है.
पीसीसी की बैठक एक से : आयडा की प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक एक मई से शुरू होगी. पहले दिन रविवार को सुबह दस बजे व 4 तथा 7 मई को दिन में दो बजे से उक्त बैठक होगी. यह जानकारी देते हुए आयडा सचिव हरि कुमार केशरी ने बताया कि पहले दिन एक प्लॉट के लिए एक आवेदन व एक प्लॉट के लिए दो आवेदन वाले मामलों पर कमेटी संक्षिप्त समीक्षा करेगी. इन आवेदनों पर पहले ही फैसला लिया जा चुका है.