जमशेदपुर: जुगसलाई रामटेकरी स्कूल रोड निवासी विपिन अग्रवाल के घर काम करने वाली बागबेड़ा बाबाकुटी निवासी पिंकी देवी (28) की करंट लगने से बुधवार को मौत हो गयी.
घटना सुबह साढ़े नौ बजे की है. करंट के झटके से बेहोश पिंकी को विपिन अग्रवाल तुरंत राजस्थान सेवा सदन अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद विपिन अग्रवाल ने पिंकी देवी का शव एंबुलेंस से सीधे बाबाकुटी स्थित पिंकी के भेज दिया. इससे बस्ती का माहौल बिगड़ गया. परिवार के सदस्य शव लेकर जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में जुगसलाई थाने पहुंचे और लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी के हस्तक्षेप पर विपिन अग्रवाल ने मृतक पिंकी देवी के दोनों बच्चों के नाम पर 1.50 लाख रुपये एफडी करने और श्राद्धकर्म के लिए राशि देने का समझौता किया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. पिंकी देवी की मां वीणा देवी के बयान पर जुगसलाई थाने में इसकी लिखित शिकायत दी गयी है. पिंकी पिछले चार साल से विपिन अग्रवाल के घर पर नौकरानी का काम कर रही थी.
बुधवार की सुबह 8.30 बजे वह काम करने आयी थी. कमरा धोने के क्रम में बाये हाथ में करंट लगने से वह जमीन पर गिर गयी. सूचना मिलने पर विपिन पहुंचे और उसे अस्पताल ले गये थे.