Advertisement
एटीएम कार्ड नंबर पूछकर 66 हजार निकाल लिये
जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह ग्वाला बस्ती में रहने वाले शंभूनाथ मिश्रा के गोलमुरी एसबीआइ खाता से 66 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना 24 जून से लेकर 25 जून 15 के बीच की है. 10 माह के बाद टेल्को थाना में शंभूनाथ के बयान पर मोबाइल नंबर 7761920657 के धारक के […]
जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह ग्वाला बस्ती में रहने वाले शंभूनाथ मिश्रा के गोलमुरी एसबीआइ खाता से 66 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना 24 जून से लेकर 25 जून 15 के बीच की है.
10 माह के बाद टेल्को थाना में शंभूनाथ के बयान पर मोबाइल नंबर 7761920657 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दर्ज मामले में कहा गया है कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. बाद में वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप पर मामला दर्ज किया गया. दर्ज मामले के मुताबिक 24 जून को शंभूनाथ के मोबाइल फोन पर उक्त नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने को एसबीआइ का मैनेजर बताते हुए कहा कि उनका एटीएम बंद हो जायेगा, रेनुअल करने के लिए कार्ड नंबर मांगा. उन्होंने कार्ड नंबर बता दिया.
कुछ देर बाद मोबाइल फोन पर रुपये निकासी का मैसेज आने लगा. दूसरे दिन वह गोलमुरी एसबीआइ बैंक गये, जहां उन्हें पता चला कि खाता से 66 हजार रुपये की निकासी की गयी है. उन्होंने बैंक मैनेजर और पुलिस को सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement