जमशेदपुर: कदमा ग्रीन इन्कलैब 203 में रहने वाली जयिता मुखर्जी के एसबीआइ के एटीएम से अलग-अलग तारीख में कुल 1.31 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. धातकीडीह के एसबीआइ के एटीएम से दो बार तथा रिजेंट सर्विस स्टेशन के पास एक्सिस बैंक के एटीएम से एक बार निकासी होने की बात उन्होंने पुलिस को बतायी है.
इस संबंध में जयिता मुखर्जी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जयिता ने बैंक से दोनों एटीएम काउंटर के सीसीटीवी फुटेज की सीडी बनाकर संदिग्ध व्यक्ति की तसवीर भी पुलिस को सौंपी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना 2 से लेकर 25 दिसंबर के बीच की है. इस संबंध में बिष्टुपुर पुलिस को सात जनवरी को सूचना दी गयी.
क्या है मामला
जयिता मुखर्जी का एसबीआइ में बचत खाता (30009449001) है. उक्त खाता का एटीएम उनके पिता जेसी मुखर्जी (74वर्ष) के पास रहता है. वह मूलत: खड़गपुर में रहते हैं. वे शहर आये हुए हैं. एटीएम कार्ड उनके पास ही था. 25 दिसंबर को जयिता मुखर्जी जब एसबीआइ के एटीएम से पांच हजार रुपये निकासी करने गयीं तो उन्हें जानकारी हुई कि उनके एटीएम से 2 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर के बीच कुल 1.31 लाख रुपये की निकासी की गयी है. इस संबंध में उन्होंने बैंक को सूचना दी. बैंक ने उन्हें दोनों एसबीआइ काउंटर के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया. सीसीटीवी फुटेज मिलने में हुई देर के कारण पुलिस को सूचना देने में विलंब हुआ.