17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ साल बाद भी नहीं शुरू हुई योजना

ड्राइ जोन के रूप में चिह्नित पंचायतों में बनना था 5-5 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जमशेदपुर : ड्राइ जोन के रूप में चिह्नित बागबेड़ा क्षेत्र के सात पंचायत समेत अन्य पंचायतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनना था. इसके लिए सर्वे व डीपीआर बनाने का काम वर्ष 2014 में ही पूर्ण हो गया है. डेढ़ […]

ड्राइ जोन के रूप में चिह्नित पंचायतों में बनना था 5-5 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
जमशेदपुर : ड्राइ जोन के रूप में चिह्नित बागबेड़ा क्षेत्र के सात पंचायत समेत अन्य पंचायतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनना था. इसके लिए सर्वे व डीपीआर बनाने का काम वर्ष 2014 में ही पूर्ण हो गया है. डेढ़ साल बाद भी सरकार की ओर से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को धरातल पर उतारा नहीं जा सका.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सर्वे व डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी केआरजी ग्रुप ऑफ चेन्नई की एजेंसी को सौंपा गया था. ड्राई जोन वाले पंचायत में भू-गर्भ जलस्तर को बेहतर बनाने के लिए पांच-पांच रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनना था.
हार्वेस्टिंग सिस्टम की उठी मांग : जल संकट से सबक लेते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को धरातल पर उतारने की मांग शुरू कर दी है. सोमवार को बागबेड़ा में इसे लेकर मध्य बागबेड़ा पंचायत की रूबी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.
बैठक में कहा गया कि जल संकट को दूर करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ही समाधान है, इसलिए विभाग व सरकार के समक्ष वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाने की मांग करेंगे. इस मसले पर मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे. बैठक में पंसस रुबी सिंह, रीतु झा, झरना मिश्रा, मुखिया प्रतिमा मुंडा, उपमुखिया सुनील गुप्ता, पूर्व मुखिया राजकुमार गोंड समेत अन्य जनप्रतिनि शामिल हुए.
स्थल भी हो चुका है चिह्नित
रेन वाटर फाउंडेशन के चीफ डॉ आर रघु रमण के नेतृत्व में आधुनिक मशीनों से लैस पांच सदस्यीय टीम ने बागबेड़ा पंचायत के चित्रगुप्त पूजा मैदान, रोड नंबर-4 दुर्गा पूजा मैदान के समीप, रोड नंबर 5 शिव मंदिर के पास, रोड नंबर-2 शहीद मैदान क्षेत्र के समीप जमीन के नीचे जलस्तर की जांच कर चुकी है. टीम ने बागबेड़ा के उत्तरी पंचायत, दक्षिणी पंचायत, उत्तरी-पूर्वी पंचायत, पूर्वी-पश्चिमी पंचायत का दौरा कर ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया, जहां वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जल श्रोत बढ़ाया जा सके. टीम में डॉ आशा मिंज, सुमित सुंडी व जेइ उदय कुमार भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें