जमशेदपुरः बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में रविवार से जलापूर्ति आरंभ कर दी गयी. बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गोंड ने नारियल फोड़ कर उदघाटन किया.
कॉलोनी में क्वार्टरों की संख्या 1140 है. मगर 300 लोगों ने ही कनेक्शन लिया है. इसके बावजूद भीषण जल संकट को देखते हुए जलापूर्ति शुरू की गयी है. इस अवसर पर मुख्य रूप से जेइ उदय नारायण शर्मा, संजीव कुमार, सुबोध झा, उप मुखिया इंद्रजीत श्रीवास्तव, अनिल सिंह, अशोक समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. कॉलोनी में तीन लाख गैलन पानी की जलापूर्ति होनी है.
दोनों पाइप से होगी जलापूर्तित्र
विभाग ने तय किया है कि फिलहाल नये-पुराने दोनों ही पाइपों से जलापूर्ति की जायेगी. सुबह में नयी व शाम में पुरानी पाइप से जलापूर्ति की जायेगी. इस दौरान नयी पाइप लाइन का ट्रायल भी चलता रहेगा. उसकी कमी को तुरंत शॉट आउट कर दूर किया जायेगा. ताकि भविष्य में जलापूर्ति में कोई दिक्कत न हो.
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सुबोध झा ने पीएचइडी से कॉलोनी के आसपास की बस्तियों में तत्काल स्टैंड पोस्ट की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे इन बस्तियों का जल संकट दूर होगा. साथ ही तीन लाख गैलन पानी का सदुपयोग भी हो सकेगा.