Advertisement
दुकानदारों को बसाया जाये : संघ
जमशेदपुर : जुगसलाई फाटक दुकानदार संघ ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर अोवर ब्रिज निर्माण के लिए उजाड़े गये दुकानदारों को बसाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि 42 दुकानदारों को नोटिस देकर लगभग सौ दुकानों को उजाड़ दिया गया. इसके विरोध में जुगसलाई गोलचक्कर पर धरना दिया गया, जिसका सभी राजनीतिक […]
जमशेदपुर : जुगसलाई फाटक दुकानदार संघ ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर अोवर ब्रिज निर्माण के लिए उजाड़े गये दुकानदारों को बसाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि 42 दुकानदारों को नोटिस देकर लगभग सौ दुकानों को उजाड़ दिया गया. इसके विरोध में जुगसलाई गोलचक्कर पर धरना दिया गया, जिसका सभी राजनीतिक पार्टी, समाजसेवियों ने समर्थन किया.
संघ ने क्षेत्र के लोगों-दुकानदारों में व्याप्त भय को देखते हुए अोवर ब्रिज का नक्शा तथा प्रभावित दुकानदारों की स्थिति सार्वजनिक करने, सभी दुकानदारों का पुनर्वास करने, अोवर ब्रिज के लिए गरीबों को उजाड़ना बंद करने, अोवर ब्रिज निर्माण शुरू होने तक तिरपाल लगा कर अस्थायी दुकान लगाने की अनुमति देने, परिवार चलाने के लिए सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है.
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अजीज गद्दी, महासचिव अब्बास अंसारी, अनवर अली, शकील गद्दी, गुलाम समेत अन्य लोग शामिल थे.
उजाड़े गये खटालों को बसाने की मांग : जुगसलाई फाटक से उजाड़े गये खटाल संचालकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर खटाल बसाने की मांग की है.
रामनाथ प्रसाद, राकेश साहू, अमृत पाल सिंह, उमा तिवारी, असलम गद्दी, सरफत गद्दी के नेृत्व में खटाल संचालकों ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि अोवर ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे द्वारा 42 दुकानों को हटाने का नोटिस दिया गया था, लेकिन उसके आड़ में 50 खटालों को बिना नोटिस के हटा दिया गया. खटाल हटने के कारण सभी के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement