जमशेदपुर: सेल्स टैक्स के अधिकारी अब मोबाइल फोन से वाहनों की चेकिंग करेंगे. गुरुवार से ट्रांसपोर्टरों को ट्रांजिट परमिट लेना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए नये सॉफ्टवेयर ने काम करना शुरू कर दिया है. इससे ट्रांसपोर्टरों को किसी तरह की चेकिंग के नाम पर कागजात लेकर चलने या किसी तरह की जांच से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सेल्स टैक्स विभाग में यह नया बदलाव लागू कर दिया गया है.
मोबाइल फोन की अनिवार्यता को देखते हुए सरकार ने सेल्स टैक्स अधिकारियों को एंड्रायड मोबाइल फोन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से लेकर सेल्स टैक्स अधिकारियों को इससे लाभ होगा.
कैसे काम करेगा नया सॉफ्टवेयर
जो भी ट्रांसपोर्टर हैं, जिनको माल झारखंड से बाहर भेजना है या झारखंड के अंदर ही माल भेजना है, उनको ट्रांजिट परमिट लेना होगा, जिसकी इंट्री सेल्स टैक्स विभाग कर सॉफ्टवेयर में कर देगा
सेल्स टैक्स विभाग के सारे अधिकारी जो भी चेकिंग में होंगे, उनको एंड्रायड फोन दिया जायेगा
माल लेकर जा रहे ट्रक को विभागीय अधिकारी रोकेंगे और फिर उसकी गाड़ी का नंबर जैसे ही इंट्री करेंगे, वैसे ही सारी जानकारी सामने होगी
अगर ट्रांजिट परमिट नहीं लिया गया होगा तो मोबाइल में यह जानकारी शो नहीं करेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई विभाग करेगा