जमशेदपुर: सोमवार की रात जिला प्रशासन, उत्पाद विभाग, ट्रैफिक पुलिस ने मानगो चौक, साकची बसंत सिनेमा गोलचक्कर समेत शहर के कई स्थानों पर संयुक्त अभियान चला कर नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच की.
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने भी अभियान का जायजा लिया. मानगो चौक में एसडीओ प्रेम रंजन, सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा के नेतृत्व में 30 बाइकर्स की ब्रेथ एनेलाइजर से हुई जांच में 3 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ाये. बसंत टॉकीज के पास हुई जांच में सात लोग पकड़ाये.
31 दिसंबर की रात शहर के होटलों, क्लबों एवं मुख्य गोलचक्कर के पास जांच की योजना बनायी गयी है, जिसमें बाइक, कार आदि सभी गाड़ियों की जांच होगी. मानगो, साकची समेत कई स्थानों पर गाड़ी चलाने वालों की जांच की गयी. कई लोग पकड़ाये हैं.