जमशेदपुर: साकची, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रुपये जमा कर लौट रही सीतारामडेरा निवासी कल्पना राज के गले से चेन छीनकर भाग रहे आजादनगर निवासी अजगर अली को स्थानीय ऑटो चालकों ने दौड़ा कर पकड़ लिया.
जिसके बाद उसे साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस अजगर के खिलाफ छिनतई का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. उसके पास से पुलिस ने छीनी गयी चेन भी बरामद कर ली है.
कैसे दिया घटना को अंजाम
कल्पना अपने पति अमित राज व एक वर्षीय पुत्र के साथ साकची बाजार आयी थी. जहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में वह रुपये डिपोजिट करने के लिये गयी थी. कल्पना के पति अमित बैंक के नीचे बच्चे के साथ उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे. रुपये डिपोजिट करने के बाद वह जब सीढ़ियों से उतर रही थी, उसी समय अजगर ने उनके गले से चेन छीन ली. जब कल्पना ने विरोध किया तो उसने गोली मारने की धमकी दी और भागने लगा. कल्पना द्वारा शोर मचाने पर वहां मौजूद ऑटो चालकों ने अजगर को दौड़ा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.