22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 या 12 को होगी कमेटी मीटिंग

11 या 12 को होगी कमेटी मीटिंगफिर से कोर्ट का लग सकता है चक्कर वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन में होने वाले मध्यावधि चुनाव को लेकर विपक्ष एक चूक का इंतजार कर रहा है और इसी आधार पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है. दूसरी ओर, सत्ता पक्ष से अध्यक्ष आर […]

11 या 12 को होगी कमेटी मीटिंगफिर से कोर्ट का लग सकता है चक्कर वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन में होने वाले मध्यावधि चुनाव को लेकर विपक्ष एक चूक का इंतजार कर रहा है और इसी आधार पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है. दूसरी ओर, सत्ता पक्ष से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और महामंत्री बीके डिंडा ने तय किया है कि पांच अप्रैल की कमेटी मीटिंग को कंफर्म कराने के लिए 11 या 12 अप्रैल को कमेटी मीटिंग बुलायी जाये. इसमें आगे की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. इसको लेकर दोनों ओर से तैयारी चल रही है. विपक्ष देगा उम्मीदवारमध्यावधि चुनाव में विपक्ष दोनों ही विभाग फ्यूल मैनेजमेंट और मेडिकल में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा. सत्ता पक्ष भी वहां उम्मीदवार देगा. रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव समिति के सदस्यों को लेकर भी विपक्ष उम्मीदवार देने की तैयारी में है ताकि अपनी ताकत का एहसास करा सके. कानूनी राय ले रहा विपक्षविपक्ष कानूनी राय ले रहा है. बताया जाता है कि अगर मध्यावधि चुनाव कराया जाता है और नये संविधान को चुनाव के लिए भी लागू कर दिया जाता है तो इसके लिए कोर्ट के रास्ते खुले हुए है. विपक्ष यह पता लगा रहा है कि जो आदेश श्रमायुक्त की ओर से दिया गया है, वह वाजिब है या उसको कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है. हम सही राह पर, प्रक्रिया जारी रहेगी : अध्यक्षहम लोग सही राह पर है. संविधान संशोधन लागू हो चुका है. किसी तरह का कोई विवाद ही नहीं है. कुछ लोग विवाद पैदा करना चाहते हैं, जिसका जवाब दिया जायेगा. -आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें