24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के युवाओं में है कला के प्रति जुनून

जमशेदपुर: शहर के युवकों में कला के प्रति जुनून है. जमशेदपुर फिल्म फेस्टिवल में यह देखने को मिला. इम्तियाज अली और साजिद अली की तरह और भी प्रतिभाएं शहर का नाम रोशन करेंगी. उक्त बातें टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष व सेल्यूलॉयड चैप्टर के अध्यक्ष सुनील भास्करन ने कही. वह बुधवार को सेंटर फॉर […]

जमशेदपुर: शहर के युवकों में कला के प्रति जुनून है. जमशेदपुर फिल्म फेस्टिवल में यह देखने को मिला. इम्तियाज अली और साजिद अली की तरह और भी प्रतिभाएं शहर का नाम रोशन करेंगी. उक्त बातें टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष व सेल्यूलॉयड चैप्टर के अध्यक्ष सुनील भास्करन ने कही. वह बुधवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस प्रेक्षागृह में गत जमशेदपुर फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. समारोह में शिरकत कर रहे प्रतिभागी छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहित करते हुए श्री भास्करन ने मेहनत व लगन के साथ आगे बढ़ने व शहर का नाम रोशन करने की सीख दी.

फिल्म निर्देशक अशोक विश्वनाथन ने बताया कि फिल्म सोसाइटी में सेल्यूलाइड चैप्टर की अपनी एक पहचान है. इससे पूर्व श्री भास्करन व श्री विश्वनाथन ने फिल्म फेस्टिवल व तीन दिवसीय फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स में शिरकत करनेवाले 42 छात्र-छात्रओं और 15 लघु फिल्म निर्माताओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किये. इनमें करीम सिटी कॉलेज मास कम्यूनिकेशन विभाग, वीमेंस कॉलेज और ग्रेजुएट कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए.

कॉलेजों में बनेगी फिल्म सोसाइटी
समारोह के आरंभ में सेल्यूलाइड चैप्टर के अमिताभ घोष ने बताया कि हर कॉलेज में फिल्म सोसाइटी का गठन किया जायेगा. इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने कोर्स के तहत फिल्मों का निर्माण कर सकेंगे. समारोह में 11वें व अंतिम दिन सुबह पोथेर पंचाली का प्रदर्शन किया गया. इस पर जेएनयू फिल्म स्टडी विभाग की फैकॉल्टी अभिजा घोष ने प्रकाश डाला. उसके बाद के सत्र में अशोक विश्वनाथन की फिल्म गपशप का प्रदर्शन किया गया.समारोह में सैयद साजिद परवेज, सेल्यूलॉइड चैप्टर की जहान्वी, सोनिया, शिव कुमार प्रसाद, निजाम, अजय कुमार, सौरभ, एसएन सिंह, मनोमहन सिंह, अमित कुमार, खुशविंदर सिंह भाटिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें