जमशेदपुर : प्रत्युषा जिस घर में जन्मी व पली बढ़ी, आज उसी घर में प्रत्युषा की दादी झरना बनर्जी रहती हैं. प्रत्युषा की मौत की खबर सुन वह सदमे में हैं. सोनारी के पंचवटीनगर स्थित आवास के गेट पर ताला लगा दिया गया है. सिर्फ रिश्तेदारों व परिचितों को अंदर जाने दिया जा रहा है.
घर पहुंचे रिश्तेदारों व आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि प्रत्युषा की दादी झरना बनर्जी से हादसे के एक दिन पहले रात को ही फोन पर बातचीत हुई थी. वह काफी खुश थी. प्रत्युषा दादी को अक्सर रात में ही फोन करती थी. उस दिन भी वो सामान्य ढंग से ही बात कर रही थी.
पोती की मौत से झरना बनर्जी सदमे में हैं. वह बीमार पड़ गयीं हैं. उनकी नजरें टीवी पर चल रही प्रत्युषा की खबरों पर टिकी रहती है. शुक्रवार की रात से ही सोनारी स्थित आकाश मन्ना फ्लैट में जहां प्रत्युषा के माता-पिता रहते हैं, वहां ताला लगा हुआ है. गार्ड का कहना था कि रात के बाद से वहां कोई भी रिश्तेदार नहीं पहुंचा है.
झरना ने बताया कि गुरुवार की रात को ही प्रत्युषा का फोन आया था. उस समय वो काफी खुश थी. आम दिनों की तरह वह दादी से बातचीत कर सब लोगों के बारे में खबर ले रही थी. संध्या दत्ता, रिश्तेदार
पढ़ें लाइफ चार पर
तीन महीने पहले प्रत्युषा के घर में घुस गए थे पुलिस की वर्दी में 10 लोग, की थी छेड़छाड़
राखी सावंत बोलीं : हॉस्पिटल के बाहर हंसते हुए चिप्स खा रहा था राहुल
बोला राहुल राज : मैं बहुत डर गया था